ग्रामीण परिवेश के निर्धन लोगों के आर्थिक विकास और समाजिक न्याय प्रदान करने के दृष्टिगत भारत सरकार द्वारा ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत सबकी योजना -सबका विकास नामक जन अभियान को सिरमौर जिला में कार्यान्वित किया जाएगा ताकि ग्रामीण क्षेत्रों का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके ।
यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने आज यहां ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत सिरमौर जिला में जन अभियान आरंभ करने के लिए आयोजित अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी । उन्होने कहा कि भारत सरकार का यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसके माध्यम से जिला की सभी पंचायतों में विकास की इबारत लिखी जाएगी । उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए आगामी 31 दिसंबर तक जिला की प्रत्येक पंचायतों में विकास योजना तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए दो ग्रामसभा की बैठके आयोजित की जाएगी जिनकी तिथियां शीघ्र ही निर्धारित की जाएगी ।
उपायुक्त ने कहा कि इस कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से कार्यान्वित करने के लिए 29 विभागों को ग्राम पंचायतों के साथ जोड़ा गया है जिनके प्रतिनिधि ग्रामसभा की बैठक में जाकर अपने विभाग संबधी योजनाओं की जानकारी देने के अतिरिक्त कार्ययोजना में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगें । उन्होने कहा कि पंचायत को प्रशासन की इकाई माना जाता है और पंचायतीराज के सशक्त होने से ग्रामीण क्षेत्रों का समग्र विकास सुनिश्चित होता है ।
उपायुक्त ने सभी संबधित विभागों को निर्देश दिए कि वह अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को आदेश करें कि वह अपने -अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में होने वाली ग्राम सभा की बैठकों में भाग लेना सुनिश्चित करे ताकि विकास योजना को अंतिम रूप दिया जा सके । उन्होने कहा कि 31 दिसंबर तक जिला की पंचायतों से प्राप्त विकास योजनाओं को ऑनलाईन अपलोड किया जाएगा । बैठक में पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी, अतिरिक्त उपायुक्त आदित्य नेगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया ।