देश व प्रदेश मंे सेवा सुरक्षा व बचाव से संबंधित हर प्रकार के कार्यों मंे गृह रक्षकों का अहम योगदान है तथा हिमाचल प्रदेश में गृह रक्षक पुलिस जवानों के साथ शांति कानुन एवं व्यवस्था बनाऐं रखने के साथ-साथ आपदा तथा सामाजिक कार्य में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। यह विचार उपायुक्त सिरमौर श्री ललित जैन ने आज नाहन के बिक्रम कैंसल में गृह रक्षा चतुर्थ वाहिनी के 56वें स्थापना दिवस समारोह में उपस्थित गृह रक्षा जवानों अधिकारियों तथा उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उन्होंने गृह रक्षक जवानों को 56वें स्थापना दिवस की बधाई व शुभकामनाऐं दी। उन्होंने कहा कि हिमाचल गृह रक्षा के जवान देश व प्रदेश में अनुशासन कतृव्यनिष्ठा तथा बहादुरी के लिए जाने जाते है जिन्होंने प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी आपदा तथा चुनाव आदि के दौरान उल्लेखनीय कार्य कर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। उपायुक्त ने गृह रक्षक चतुर्थ वाहिनी प्रशिक्षण केन्द्र विक्रम कैंसल की बेहतरी के लिए हर सम्भव सहायता करने की घोषणा की।
समारोह में गृह रक्षकों ने परेड़ द्वारा मुख्यातिथि को सलामी दी तथा उसके बाद उपायुक्त द्वारा परेड़ का निरीक्षण किया गया तथा परेड़ द्वारा मार्च पास्ट किया गया। इस अवसर पर गृह रक्षकों व पदाधिकारियांे द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यवसायिक प्रदर्शन खेल तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। समारोह मंे गृह रक्षकों की बैंड पार्टी द्वारा देश भक्ति के गीतों की धुन पर मधुर संगीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में गृह रक्षकों द्वारा विभिन्न प्रकार की आपदाओं के समय मंे किए जाने वाले विभिन्न बचाव कार्यों का बेहतरीन ढ़ग से प्रदर्शन किया। समारोह में विभिन्न सेवाओं मंे उत्कृष्ट कार्य करने वाले गृह रक्षक जवानों को मुख्यातिथि तथा अधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
आदेशक गृह रक्षक चतुर्थ वाहिनी सिरमौर राकेश सिंह ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा जिला मंे गृह रक्षकों द्वारा दी जा रही सेवाओं बारे विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर एनसीसी कमाण्डिग ऑफिसर तथा रिटायर्ड डी0सी0जी0 केएस पुण्डीर, वाहिनी प्रशासनिक अधिकारी गुमान सिंह चौहान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।