जिला सिरमौर की सभी 228 ग्राम पंचायतों में 24 फरवरी, 2019 को विशेष ग्राम सभाऐं तथा शहरी क्षेत्रों मंे वार्ड सभाओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें 1 जनवरी, 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जाएगा।
यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर ने आज यहां आगामी लोक सभा चुनाव केे प्रबंधों के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने शिक्षा विभाग तथा खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला के जिन स्कूलों तथा पंचायत घरों में मतदान केन्द्र स्थापित किए जाते है उनमंे बिजली, फर्नीचर, स्कूल के लिए सम्पर्क मार्ग तथा शौचालय इत्यादि जैसी मूलभूत सुविधाओं की जानकारी 23 फरवरी, 2019 से पूर्व जिला निर्वाचन कार्यालय नाहन को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने जिला कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि वह जिला में दिव्यांग मतदाताओं की जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय नाहन को उपलब्ध करवाऐं ताकि दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के दिन आने जाने की सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके।
उन्होने जिला के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने अधीनस्थ कर्मचारियों का ऑनलाईन डाटा कोष कार्यालय में शीघ्र अपडेट करवाऐं। उन्होंने जिला के सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वह अपने संबंधित उपमण्डलों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नुक्कड नाट्क आयोजित किए जाएं।
उन्होंने जिला के सभी युवाओं जिन्होंने 1 जनवरी, 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है वह अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकरण के लिए संबंधित बीएलओ, एसडीएम कार्यालय तथा निर्वाचन विभाग के हैल्पलाईन नम्बर-1950 पर भी सम्पर्क कर सकते है।
इस अवसर पर एसडीएम राजगढ नरेश वर्मा, एसडीएम शिलाई योगेश चौहान, तहसीलदार निर्वाचन मायाराम के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।