प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों के विकास हेतु 1894 करोड़ प्रावधान

You may also likePosts

प्रदेश में इस वित्त वर्ष के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के विकास हेतु ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के लिए 1894 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है। यह बात आज ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री  वीरेंद्र कंवर ने शिमला की कुपवी विकास खंड की दूर दराज पंचायत गोल्डन युवक मंडल जुबली द्वारा आयोजित खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं से क्षतिग्रस्त आवासों के पुर्ननिर्माण के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना से धन उपलब्ध करवाया। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जन कल्याण योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए वचनबद्ध और इस दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं।
उन्होंने बताया कि कुपवी और इसके आसपास के क्षेत्रों में विकास के उद्देश्य से न केवल ग्रामीण विकास पंचायती राज विभाग हर संभव सहायता प्रदान करेगा, बल्कि इस क्षेत्र के विधायक श्री बलवीर वर्मा के सुझावों के अनुरूप अन्य विभागों से भी सहायता प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा कि खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतिबद्धता व अनुशासन की प्रथम इकाई है। यह न केवल हमारे व्यक्तित्व का विकास करते हैं, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्धता और अनुशासन एक अहम कड़ी है।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करने के लिए हम सभी को आगे आना चाहिए तथा जंगल में आग की घटनाओं को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने सैंज में सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए पांच लाख रुपये तथा ग्राम पंचायत बावत के भवन निर्माण के लिए तीन लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के अन्य विकास कार्यों के लिए भी धन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
उन्हांेने आज विकास खंड कुपवी के कार्यालय के कियान्वयन का विधिवत शुभारंभ किया। इस कार्यालय में एक माह के भीतर संपूर्ण स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। इस कार्यालय के खुलने से कुपवी क्षेत्र के 14 पंचायतों के लगभग 35 हजार से अधिक लोगों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने आज सात लाख 17 हजार रुपये की लागत से निर्मित भालु पंचायत के पंचायत भवन का उदघाटन भी किया।
विधायक  बलवीर वर्मा ने कहा कि कुपवी में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत विधायक प्राथमिकता के अंतर्गत आठ करोड़ रुपये की जुबली-मालत-बावत और धार चानना को डीपीआर बनाकर स्वीकृति के लिए भेजी है। उन्होंने बताया कि इसी योजना के तहत लगभग छह करोड़ रुपये की योजना कुपवी की अन्य चार पंचायतों के लिए स्वीकृति प्राप्त की गई है।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लिए तीन करोड़ 82 लाख रुपये की पानी की अन्य योजना भी विधायक प्राथमिकता के तहत स्वीकृति जल्द प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क व अन्य क्षेत्रों का विकास उनकी प्राथमिकता रही है तथा आने वाले समय में विकास को और गति दी जाएगी।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मंगत राम शर्मा ने भी संबोधित किया।प्रधान ग्राम पंचायत जुबली दिनेश कंवर, श्याम पंवार गोल्डन युवक मंडल के सदस्य ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत बावत के प्रधान  पदम शर्मा, ग्राम पंचायत ठाणा के प्रधान प्रताप शर्मा, ग्राम पंचायत चांजु चैपाल के  शशि चैहान, युवा मोर्चा के नरेंद्र झारटा, मंडल महिला भाजपा अध्यक्ष रमला रांटा, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष  नरेंद्र शटैइक, मंडल महामंत्री  वीरेंद्र वर्मा, गोल्डन युवक मंडल के अध्यक्ष  अतर पवांर, बीडीओ व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!