गत दिनों जोहड़ों स्थित पोंटिका कंपनी मे हल्का शॉर्ट सर्किट होने के बाद जिससे ग्रामीण रोष में आ गए थे तथा कंपनी जाने का रास्ता बंद कर दिया था इसी विषय को लेकर आज दोपहर को प्रशासनिक अधिकारी एस डी एम एल आर वर्मा पर्यावरण विभाग के एक्सियन शारदा , तहसीलदार कपिल तोमर के साथ कांग्रेस नेता अवनीश सिंह लांबा विधायक चौधरी सुखराम कंपनी के डायरेक्टर अशोक गोयल अंशुल गोयल तथा ग्रामीण इस मामले को सुलझाने के लिए एक बैठक कर रहे थे
जिसके बाद यह विवाद सुलझ गया तथा ग्रामीणों ने रास्ते को खोल दिया ग्रामीणों को कंपनी के साथ कुछ छोटी परेशानियां थी जिसको एक बड़ी बैठक के बाद सुलझा लिया गया तथा कंपनी प्रबंधकों ने आश्वासन दिया कि ग्रामीणों का हर स्तर पर सहयोग किया जाएगा गौरतलब है कि कोरोना वायरस के दौरान भी तिरुपति ग्रुप ने इलाके में ग्रामीणों तथा प्रशासनिक तथा गरीब लोगों की काफी सहायता की थी तथा फ्री में सैनिटाइजर तथा राशन वितरित भी किया था तिरुपति ग्रुप हमेशा प्रशासन व गरीब लोगों के साथ साथ ग्रामीणों की सहायता करने में बढ़-चढ़कर सहयोग करता है यही नहीं तिरुपति ग्रुप ने सूरजपुर में शहीद स्मारक बनवाने मैं भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है वहीं कई स्कूलों को गोद लेकर भी तिरुपति ग्रुप ने उनको बेहतरीन रूप दिया है