जिला दण्डाधिकारी सिरमौर श्री ललित जैन ने आज यहां अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि जिला सिरमौर में तीव्र गर्म हवाओं तथा पानी की कमी के कारण जिला के ग्रीष्मकालीन छुट्टियों वाले स्कूलों की समय सारणी में बदलाव किया गया है।
उन्होंने बताया कि जिला के ग्रीष्म कालीन छुट्टियों वाले शिक्षण संस्थानों की समय सारणी को अब प्रातः 7ः30 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक निर्धारित किया गया है जबकि इससे पूर्व इन स्कूलों की समय सारणी प्रातः 9ः00 बजे से सांय 3ः00 बजे तक थी। उन्हांेने बताया कि यह आदेश जिला के ग्रीष्म कालीन छुट्टियों वाले राजकीय तथा निजी प्राथमिक, माध्यमिक तथा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में तत्काल प्रभाव से लागू होकर आगामी 23 जून, 2018 तक लागू रहेगे।
हिमाचल प्रदेश स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन के आग्रह पर गर्मियों के स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला सिरमोर प्रवक्ता संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर व महासचिव ID राही ने गर्मियों के स्कूलों का समय बदलने के लिए उप निदेशक उच्च शिक्षा आरडीसी सिरमौर को ज्ञापन सौंपा था जिस पर उपायुक्त सिरमौर ने तत्काल आदेश जारी करते हुए 1 जून से 23 जून तक जिला सिरमौर के ग्रामीण स्कूलों के समय सारणी में बदलाव के आदेश दिए हैं
जो स्कूल 9:00 बजे से 3:00 बजे तक लगते थे वह स्कूल 1 जून से प्रातः 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक लगेंगे मामले की पुष्टि करते हुए जिला प्रवक्ता संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर ने बताया कि ग्रीष्मकालीन स्कूलों का समय सारणी बदलने के लिए उन्होंने उपायुक्त व निदेशक उच्च शिक्षा निदेशक को पत्र लिखा था जिस पर उपायुक्त ने कार्यवाही करते हुए 1 जून से अनिश्चितकालीन स्कूलों के समय सारणी में परिवर्तन के निर्देश दिए हैं