पांवटा साहिब पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पांवटा साहिब उपमंडल की डिटेक्शन सेल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पांवटा साहिब बस स्टैंड के पास आरोपी 26 वर्षीय जुनैद खान पुत्र साबिर खान निवासी गांव पंडेरा डाकघर कादरगंज तहसील फरीदपुर जिला बरेली उत्तर प्रदेश के कब्जे से 112 ग्राम स्मैक बरामद की।
जिस पर पुलिस थाना पांवटा साहिब में आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपी को रविवार को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड लिया जाएगा। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि नशे के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई हुई है जिसमें नशा तस्करो को पकड़ने के लिए पुलिस की विशेष टीम बनाई गई है