सिरमौर जिले में नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस की सख्ती लगातार जारी है। इसी क्रम में पुरुवाला थाना के अंतर्गत रामपुर घाट चौकी की पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 636 ग्राम गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहित के रूप में हुई है, जो बंगला बस्ती का निवासी है।
जानकारी के अनुसार तेजतर्रार हेड कांस्टेबल दयाल ने अपनी टीम के साथ गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है कि वह कब से नशे का कारोबार कर रहा है और यह नशीली खेप कहां-कहां सप्लाई की जाती थी।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को नशा तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि यदि किसी को नशे से जुड़ी कोई जानकारी हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।
निश्चिंत सिंह नेगी एसपी ने यह भी बताया कि सिरमौर जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस की टीमें दिन-रात जुटी हैं और इन प्रयासों के सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। बीते एक महीने में पुलिस द्वारा 15 से अधिक नशा तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है।