गुलाबगढ़ में मारपीट के मामले में एक पुलिस कर्मचारी खालिद को सस्पेंड कर दिया गया है तथा आरोपी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है जानकारी देते हुए सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि मामले में कड़ी कार्रवाई की जा रही है
गौरतलब है कि इसी विषय को लेकर तथा आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर गत दिनों हिंदू संगठनों ने एक रोष प्रदर्शन निकाला था. गौरतलब है कि इस झगड़े के बाद पुलिस ने कड़ी धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था तथा पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था जो की पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं
वही बाकी आरोपियों ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है जिस पर सुनवाई हुई थी तथा पुलिस ने अपना जवाब फाइल कर दिया था जिसके बाद अब सोमवार को इस विषय पर सुनवाई होनी है तथा आरोपियों को कोर्ट द्वारा डिस्टिक सिरमौर में भी प्रवेश करने से रोक लगाई गई है तथा कल आरोपियों को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है वहीं पुलिस की एक टीम शिमला में भी तैनात है यदि आरोपियों को कोर्ट से जमानत नहीं मिलती तो आरोपियों को पुलिस वही गिरफ्तार कर सकती है
मामले की पुष्टि करते हुए सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि पावटा साहिब के एस एच ओ संजय शर्मा पूरूवाला पुलिस स्टेशन के एसएचओ विजय रघुवंशी तथा माजरा के एस एच ओ सेवा सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई थी हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर करने के बाद आरोपी जिले से बाहर है तथा माननीय कोर्ट के अनुसार जो भी आदेश होंगे उनका पालन किया जाएगा उन्होंने कहा शहर में कानून व्यवस्था तंदुरुस्त है तथा आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है