गरीब परिवार ने राजनीतिक पेंठ रखने वाले के खिलाफ दर्ज कराया जान से मारने का मामला शिलाई विधानसभा क्षेत्र के मोहराड़ गांव में कुछ बाहुबलियों द्वारा दबंगई का मामला सामने आया है। पिछले कुछ समय से राजनीतिक पेंठ रखने वाले बाहुबलियों ने इसी गांव के गरीब लोगों पर जुल्म ढाये जा रहे है। क्षेत्र के ग्रामीण लोग पहले भी इन राजनीतिक पहुंच रखने वाले और दबंगई करने वालों के खिलाफ शिकायते पुलिस थाने में दे चुके है।
नये मामले में मोहराड़ निवासी मनमोहन सिंह व मोहर सिंह द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि जवाहर सिंह, अजय सिंह, टीकम सिंह, पूर्ण सिंह, कमर सिंह, मोहर सिंह, वीरेंद्र सिंह, नरेश, प्रताप, किशन सिंह, बलदेव सिंह, रणवीर सिंह, कल्याण सिंह, महेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, राणा सिंह, सुनील, फकीरचंद, रूप सिंह व इंदर सिंह आदि लोगों ने बंदूकों, दराटो व लाठियों के साथ उन्हे धमकाया और उनके साथ मारपीट की। साथ ही जान से मारने की धमकियां भी थी।
उक्त लोगों ने गांव में इनका हुक्का-पानी भी बंद किया हुआ है और इन की बहू-बेटियों पर अक्सर तंज कसते हैं। साथ ही अभद्र भाषा का प्रयोग भी करते है। पुलिस को दिए बयान में मनमोहन व मोहर सिंह ने बताया कि यह अपने गांव की कूहल के साथ लगती भूमि में पानी खेतों की सिंचाई के लिए प्रयोग कर रहे हैं। कूहल के साथ लगती इनकी जमीन पर अदरक, टमाटर, चलाई व सरसों की फसलें लगी है। मगर दबंगई दिखाने वाले ग्रामीण इन्हें खेती-बाड़ी नहीं करने दे रहे हैं और ना ही कूहल से सिंचाई के लिए पानी लेने दे रहे हैं। जबकि वह पुश्त दर पुश्त इस कूहल के पानी का प्रयोग कर रहे है।
पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि उक्त लोगों ने उन्हे कूहल से सिंचाई के लिए पाइप लगने के लिए मना किया है। कूहल से पाईप लगाई तो अंजाम भुगतने होगा, शिकायत में यह भी बताया कि अभी तो सिंचाई का पानी बंद किया है, अब तु हारा रास्ता भी बंद कर देंगे। पीने का पानी भी बंद कर देंगे, मजबूरन तु हें टोंस नदी से पीने के लिए पानी लाना होगा। पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उक्त सभी राजनीतिक पहुंच रखते हैं तथा पिछले कई वर्षों से यह इनका उत्पीडऩ व शोषण कर रहे हैं। इस तरह का यह पहला मामला नहीं है, इस तरह के कई मामले पहले भी हो चके हैं। मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर रोहित मालपानी ने की है।