हिमाचल यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष व पदाधिकारियों के खिलाफ पुलिस जांच मे तेजी ,सभी गुंडे गिरफ़्तारी के डर से फरार

( जसवीर सिंह हंस ) हिमाचल यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष इन्दरजीत सिंह मिक्का दर्शन सिंह खालसा परमिन्दर सिंह ढिल्लो व राजा सेनी रणजोत सिंह उर्फ़ टोनी व अन्य  के खिलाफ पुलिस ने जाच मे तेजी लानी शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस ने अभी तक कोई गिरफ्तारी नही की है किन्तु पुलिस ने मौका मुआयना कर नक्शा तक बना लिया है। पुलिस इस मामले में कोई ढिलाई बरतने वाली नही है।वही दूसरी ओर शहरभर में लोग इस कृत्य की कडे शव्दो में निन्दा कर रहे है।

हिमाचल यूथ ब्रिगेड की गुण्डागर्दी शहर में सरचढ कर बोल रही थी संस्था के आड में गोरखधन्धे व गुण्डागदी को अंजाम दे रहे थे। इसी कडी में  आम लोगो  को भी टारगेट करना शुरू कर दिया है गत दिवस  इन्दरजीत सिह मिक्का दर्शन सिंह खालसा परमिन्दर सिंह ढिल्लों व राजा सैनी ,रणजोत सिंह उर्फ़ टोनी आदि  ने मिलकरशहर  के प्रतिष्ठित व्यवसाई संदर्भ गोयल के शौ रूम में जाकर तेजधारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया जिससे उनके करीव दर्जन भर से अधिक सिर में टांके लगे है।

You may also likePosts

प्राप्त जानकारी के अनुसार तकरीबन एक बजे के आसपास इन्दरजीत सिंह मिक्का, दर्शन सिंह खालसा, परमिन्दर सिंह ढिल्लो व अन्य तकरीबन आधा दर्जन से अधिक लोग संदर्भ गोयल के प्रतिष्ठिान में घुसे जिनके हाथ में तेज धार दार हथियार थे लोहे की राड्स थी और उन पर हमला कर दिया जिससे उनके सिर में गहरी चोटे आई है।  गुण्डे इस प्रकार से सडकों पर ताण्डव मचा रहे थे और दुकान में घुसकर  तांडव मचाया जिससे सारा शहर दहशत में आ गया है  | गुंडों ने  व्यवसायी  पर बन्दुक भी तान दी थी | पुलिस ने आई पी सी की धारा 147 ,149,324 ,447 ,506 ,452 व् आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज कर लिया है | जिसमें पुलिस ने संज्ञान लेते हुए और त्वरित कार्यवाही करते हुए वहां के लोगों के व्यान ले लिये है और आगे की कार्यवाही जारी है। पुलिस अधिकारियो ने इस मामले पर कडी कारेवाही की बात की है

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!