असमाजिक तत्व व गुंडे मिलकर बिगाड़ रहे है पांवटा साहिब का माहोल , STOU को बदनाम करने की कोशिश बलजीत सिंह नागरा

 

(जसवीर सिंह हंस ) राजबन स्थित सी सी आई  के प्लांट से माल ढुलाई को लेकर पांवटा साहिब की सिरमौर ट्रक ओपरेटर यूनियन के  प्रधान बलजीत सिंह नागरा व पूर्व प्रधान चरणजीत सिंह व सिरमौर ट्रक कोआपरेटिव सोसाइटी के  प्रधान राजेंदर सिंह नारंग एक हो गये है व किसी भी स्थिति में एकजुट होने की कसमे खा चुके है | जहा एक और बलजीत सिंह नागरा राजनीती में माहिर माने  जाते है | पूर्व प्रधान चरणजीत सिंह व देवेंदर सिंह ( पप्पी ) तेज तरार माने  जाते है व साम दाम दंड भेद अपनाना जानते है इससे विरोधियो की रातो की नींद उड़ गयी है |

You may also likePosts

सीसीआई राजबन में हुए पंगे का मुख्य कारण पर्दे के पीछे वो समाज सेवा का चोला ओढ़े हुए आसामजिक तत्व माने जा रहे है जो बीते समय में कुकर्म अपहरण मारपीट व असामाजिक गतिविधियो में सलिप्त थे। खास बात तो यह भी है कि ट्रक यूनियन का इस पंगे से कोई लेना देना ही नही है। दरअसल वास्तव में यह विवाद तो सिर्फ मल्टी एक्सल सोसाइटी व सिरमौर ट्रक कोआपरेटिव सोसाइटी के बीच का है जो कि बीते पैतीस सालों से लगातार पांवटा साहिब में शान्ति पूर्ण तरीके से काम कर रही थी और वर्तमान में एक दो नही सैकडों परिवारों की रोजी रोटी चला रही थी और हिमाचल में बेरोजगार लोगो को रोजगार देने मे सरकार की मदद कर रही थी।

वही यह बात पांवटा के कुछ गुण्डा टाइप के लोगो को हजम नही हो रही थी और एक ट्राला सोसाइटी का गठन कर दिया जिसमें पहले तो वे मास्टर माइण्ड लोग थे वही साथ ही कुछ ऐसे लोगों को ग्यारह ग्यारह हजार रूपये का सदस्य बनाया गया जो पहले से ही समूचे हिमाचल में बदनाम है और अपहरण कुकर्म गुण्डागर्दी के कई मामले थाने से लेकर अदालतों तक में विचाराधीन है। पंजाब से भागकर आये हुए गुंडे शहर का माहोल बिगाड़  रहे है

 ऐसे लोगों ने ट्राले डाल दिये और समाज में अशान्ति फैलाने का काम शुरू कर दिया। हैरत की बात है कि जब से गुण्डे अस्त्वि में आये शहर में प्रशासन के लिये सिर दर्द बन गये इससे पूर्व भी पुलिस व प्रशासन के लिये सिरदर्द ही रहे है। वही दूसरी ओर जिस ट्रक यूनियन का सीसीआई राजबन से केाई लेना देना नही है उसे बदनाम करने का षडयन्त्र पूरी तरह से चलाया हुआ है ताकि ट्रक यूनियन बदनाम हो जाये वही असामाजिक तत्व ट्रक  यूनियन के सदस्यों को बीते काफी समय से उकसाने का काम कर रहे है। वही सूत्रों का कहना है कि यदि ऐसे असमाजिक तत्व नहीं सुधरे तो यूनियन को बचाने के लिये  उनकी जूता परेड भी हो सकती है |

इस बारे में पूछे जाने पर ट्रक यूनियन के प्रधान बलजीत सिंह नागरा का कहना है कि जो लेाग पर्दे के पीछे बैठकर प्रशासन की आखों में धूल झौकते हुए हमारी यूनियन को बदनाम करने की साजिश कर रहे है उनका शीघ्र ही पर्दाफाश ​कर दिया जायेगा। और आगे से जिन लोगों के पास ट्रक या ट्राले नही है ऐसे लोगोे को किसी भी मीटिग में नही बैठने दिया जायेगा।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!