गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय सीबीएसई क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन….

Khabron wala 

गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल ,पांवटा साहिब हिमाचल प्रदेश में 25 सितंबर 2025 को एक दिवसीय सीबीएसई क्षमता निर्माण कार्यक्रम capacity building program) का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम शिक्षकों के कौशल और ज्ञान को बढ़ाने के उद्देश्य से ‘बेसिक’ Basic स्तर पर आयोजित किया गया था, जिसका मुख्य उद्देश्य जीवन कौशल (Life Skills) से संबंधित था।

कार्यक्रम में, विशेषज्ञ वक्ता श्रीमती आराधना ठाकुर और डॉ. प्रदीप कुमार ने शिक्षकों को संबोधित किया। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि जीवन कौशल न केवल कक्षाओं को, बल्कि छात्रों के भविष्य को भी आकार देने में कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जीवन कौशल विद्यार्थियों को आलोचनात्मक सोच, सकारात्मक जीवन दर्शन, तनाव प्रबंधन समाज में भागीदारी तथा विभिन्न प्रकार की व्यक्तिगत समस्याओं से लड़ने की क्षमता प्रदान करते हैं।

विशेषज्ञों ने इस बात पर प्रकाश डाला कि इस तरह के क्षमता निर्माण कार्यक्रम छात्रों की मानसिक वृद्धि सुनिश्चित करने के लिएतो महत्वपूर्ण हैं ही साथ ही साथ ऐसी कार्यशालाएं शिक्षकों का प्रभावी ढंग से मार्गदर्शन करती है। इस कार्यक्रम में कई शिक्षकों ने भाग लिया और अपनी क्षमता बढ़ाने के लिए नए विचारों और तकनीकों को सीखा।

विद्यालय के डायरेक्टर श्री गुरजीत सिंह सैनी तथा प्रधानाचार्या श्रीमती गुरविंदर कौर चावला ने इस कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता प्रकट की तथा भविष्य में भी ऐसे ही ज्ञानवर्धक रोचक तथा अध्यापकों के लिए मार्गदर्शन कार्यशालाएं आयोजित करवाने के लिए अपनी सहमति जताई।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!