गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में 13 तथा 14 सितंबर 2025 को दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजन….

Khabron wala 

गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब ,हिमाचल प्रदेश में 13 तथा 14 सितंबर 2025 को दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम (capacity building program )का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आनंद दायक गणित Joyful Mathematics विषय पर आधारित था। इसका नेतृत्व डॉ सुरेश अग्रवाल तथा श्रीमती विनीता ने किया। इस कार्यशाला के माध्यम से शिक्षकों को गणित को समझाने तथा सीखाने की प्रक्रिया को और अधिक रोचक और प्रभावी बनाने के लिए नए दृष्टिकोण और रणनीतियां सिखाई गई।इस कार्यक्रम में गणित सिखाने के पारंपरिक तरीकों की अपेक्षा नये रचनात्मक और क्रियात्मक तरीकों के बारे में बताया गया ताकि छात्रों में गणित के प्रति जो भय समाया हुआ है वह निकल सके। वे जिज्ञासु बने तथा गणित के प्रत्येक क्रियाकलाप में सक्रिय रूप से भाग ले। गणित उनके लिए एक बोझ न बनकर एक आनंद दायक विषय बने। इस कार्यशाला में पांच विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया। कैथल हरियाणा से भी इस कार्यशाला में नौ शिक्षक उपस्थित हुए।

विद्यालय के डायरेक्टर श्री गुरजीत सिंह सैनी प्रथम प्रधानाचार्या श्रीमती गुरविंदर कौर चावला ने इस कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता प्रकट की तथा भविष्य में भी ऐसे ही ज्ञानवर्धक, रोचक और अध्यापकों के लिए मार्गदर्शक कार्यशालाएं आयोजित करवाने के लिए अपनी सहमति जताई।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!