मामला पांवटा साहिब के देवी नगर का है जहां पर अधिकारियों के मिलीभगत से भूमि माफिया ने हाई कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाकर देसी साहिब मंदिर की भूमि पर प्लाटिंग कर अवैध निर्माण कर दिया है गौरतलब है कि मंदिर भूमि पर ट्रस्ट बनाकर देखरेख का जिम्मा हाई कोर्ट ने अधिकारियों को सौप है परंतु भूमि माफिया ने मंदिर की जमीन पर सड़क बना दी व प्लाटिंग कर दी है जिसके बाद स्थानीय निवासियों ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाकर कर अधिकारियों सहित लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराने की तैयारी शुरू कर दी है
कुछ समय पहले भी उक्त जमीन पर जेसीबी लगवा कर कार्य किया जा रहा था जिसको शिकायत मिलने के बाद पूर्व तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री ने रुकवा दिया था इस विषय में जब तहसीलदार ऋषभ शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में मामला आया है तथा मामले की जांच की जा रही है यदि मंदिर की भूमि पर कोई निर्माण हुआ है तो उसको ध्वस्त कर दिया जाएगा