हरिपुरधार की दो बेटियों का नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप के लिए चयन

Khabron wala 

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के अंतर्गत आने वाले हरिपुरधार क्षेत्र के लिए एक बेहद गर्व का समाचार सामने आया है। स्थानीय डॉ. यशवंत परमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की दो होनहार छात्राओं, सृष्टि राणा और कशिश, का चयन अंडर-14 राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ है। दोनों खिलाड़ी आगामी 20 जनवरी से आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी।

You may also likePosts

सृष्टि राणा (पुत्री बलदेव राणा) और कशिश (पुत्री बलवंत राणा) ने हाल ही में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में अपनी असाधारण खेल प्रतिभा का परिचय दिया था। उनके आक्रामक और सूझबूझ भरे खेल की बदौलत सिरमौर जिला की टीम ने प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीतकर पूरे जिले का नाम रोशन किया। इसी प्रदर्शन के आधार पर चयनकर्ताओं ने उन्हें राष्ट्रीय टीम के लिए चुना है।

दोनों खिलाड़ियों की इस उपलब्धि के पीछे ‘अभेद्य कबड्डी अकादमी, हरिपुरधार’ की कड़ी मेहनत और उचित मार्गदर्शन का बड़ा हाथ है। अकादमी के संस्थापक विनय छींटा और विद्यालय के शारीरिक शिक्षक सुरेंद्र शर्मा ने खुशी जताते हुए कहा: “सीमित संसाधनों के बावजूद इन बेटियों ने अपनी कड़ी मेहनत और अनुशासन से यह मुकाम पाया है। ग्रामीण क्षेत्र की यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।”

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!