( जसवीर सिंह हंस ) आज शाम पुलिस थाना सदर चंबा मे सूचना मिली कि राजनगर मे बाजोली गाँव से नीचे डैम के किनारे स्थानीय लोगों ने एक हथगोला (HAND GRENADE) गिरा हुआ देखा है जो सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला चंबा, श्री प्रशांत ठाकुर, प्रभारी थाना सदर चंबा अपने साथ एक पुलिस दल तथा बम्ब निरोधक दस्ता (BOMB DIPOSAL SQUAD) लेकर मौके के लिए रवाना हुए और उपरोक्त हथगोले को अपने कब्जे मे ले लिया और उस पूरे इलाके का गहनता से निरीक्षण किया परंतु वहाँ से कोई भी अन्य संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई और साथ ही हथगोले का निरीक्षण करने पर पाया कि यह एक हथगोला है जिस पर जंग लगा हुआ है जिससे यह प्रतीत होता है कि काफी पुराना है ।
आसपास पूछताछ करने पर किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि नहीं पायी गयी । जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि कभी इस रास्ते से अर्ध सैनिक बलों की आवाजाही के दौरान गिरा हुआ हो सकता है । इसके अलावा इस विषय पर पुलिस दल इसकी गहनता से छानबीन कर रही है और जिस सरकारी कारखाने ने इसे बनाया है उनसे भी संपर्क किया जाएगा कि इसे कब बनाया गया था और किसे जारी किया गया था । चंबा पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मोनिका ने सभी लोगों से अनुरोध किया है कि ऐसे समय पर सहनशीलता बनाएँ रखें और गलत अफवाहों का खंडन करें ।