पावंटा साहिब-यमुनानगर नेशनल हाईवे पर रविवार को हाथियों ने करीब एक घंटे तक तांडव मचाए रखा। इस दौरान हाथियों ने हाईवे पर आने वाले वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया। जिसके चलते वाहन मालिक अपने वाहन छोड़कर इधर-उधर भाग गए। रविवार शाम को एक हथिनी व एक हाथी का बच्चा कर्नल शेरजंग नेशनल पार्क सिंबलवाडा पांवटा साहिब से नेशनल हाईवे पर आ गया। इस दौरान हथिनी ने करीब एक घंटे तक हाईवे जाम रखा।
बता दें कि पांवटा साहिब के कर्नल शेरजंग नेशनल पार्क सिंबलवाड़ा में हाथी उत्तराखंड के राजाजी नेशनल पार्क से आते हैं। कुछ समय पांवटा साहिब के सिंबलवाड़ा पार्क में रुकने के बाद हरियाणा के कलेसर नेशनल पार्क में चले जाते हैं। सिंबलवाड़ा पार्क में रुकने के दौरान यह हाथी पांवटा क्षेत्र में किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचाते हैं। अकसर यह हाथियों का झुंड पांवटा-यमुनानगर नेशनल हाईवे पर देखा जाता है। पिछले एक माह में कई बार हाथियों का परिवार नेशनल हाईवे पर देखा गया, जिसके चलते हाईवे कई कई घंटे तक बंद रहता है।