पांवटा के भूपुर में तिब्बतियन कॉलोनी के पास बीती रात को बिजली तार की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हुई है। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने फॉरेस्ट विभाग को सूचना दी व विभाग ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी हैं।
बताय जा रहा है कि यमुना नदी के रास्ते यह हाथी उत्तराखंड से हिमाचल सीमा में रात को प्रवेश हुआ था। हिमाचल सीमा में प्रवेश होते ही नदी किनारे भूपुर में एक पोल्ट्री फॉर्म के नजदीक से जब यह हाथी गुजर रहा था तो वहां बिजली तार में उसने अपना सूंड फसाया और वह करंट की चपेट में आ गया।
उसकी घटनास्थल पर ही करंट के चलते मौत हो गई हैं। स्थानीय लोगों द्वारा जब यह घटना देखी गई तो फॉरेस्ट विभाग को सूचना दी गई। विभाग ने तुरंत कर्मचारी को भेजकर हाथी के शव को तिरपाल से ढक दिया व आज सुबह खुद डीएफओ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं।
वह अपनी जांच दल के साथ हाथी के मृत पाए जाने की तहकीकात कर रहे हैं। इससे पहले ही विभाग ने मृत हाथी की सूचना पुलिस को भी दे दी गई थी, ताकि मामले में संदिग्ध पहलुओं के मध्यनजर भी जांच की जा सके।
गौरतलब हो कि हिमाचल प्रदेश का पांवटा क्षेत्र उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड व हरियाणा की सीमा क्षेत्रों से सटा हुआ है। जिसके चलते यहां अक्सर वन्य जीव प्राणी सीमा के इस पार आ आते हैं। कई मर्तबा तो उत्तराखंड सीमा से यमुना नदी के रास्ते हाथी पांवटा शहर के बीचों-बीच भी पहुंच चुके हैं। जबकि हरियाणा सीमा क्षेत्र बहरहाल में तो वह अक्सर सड़क पर टहलते दिखाई देते हैं।
इस बारे में डीएफओ पांवटा कुणाल अंग्रीश ने बताया कि हिमाचल सीमा क्षेत्र में एक हाथी मृत अवस्था में पाया गया है। जिसकी मौत का कारण वहां से गुजर रही बिजली की तार की चपेट में आना रहा है। पुलिस को सूचना दी गई है, बाकी विभाग हर पहलू से तहकीकात में जुटा हैं।