हाटी-रेलवे के मुद्दे पर सिद्धू ने राजनाथ-अनुराग को घेरा, कहा- अंधा गुरु बहरा चेला दोनों नरक में ठेलम ठेला

कांग्रेस नेता और स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू बुधवार को पांवटा साहिब में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपने पूरे भाषण में पीएम मोदी और भाजपा पर निशाना साधा.

सिद्धू ने कहा कि सिरमौर जिला के गिरीपार क्षेत्र के हाटी समुदाय के बरसों से लंबित पड़े जनजातीय दर्जा देने के मामले को लोगों को याद दिलाते हुए कहा कि हाटी समुदाय के लाखों वोट हैं. यहां पिछले चुनाव के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह आए थे. उनपर तंज कसते हुए सिद्धू ने कहा कि राजनाथ सिंह ने उस दौरान कहा था कि भाइयों और बहनों बीजेपी आपको पूरी तरह से हाटी समुदाय का दर्जा देगी. उसके बाद अनुराग ठाकुर, नीचे भी झूठ और ऊपर भी झूठ. वे रेलवे लाइन पर ये कहकर गए थे कि जब पांवटा साहिब में रेल आएगी, तभी वह यहां आएंगे. बीजेपी का हर बंदा झूठा है.

You may also likePosts

वहीं, स्मृति ईरानी पर निशाना साधते हुए सिद्धू ने कहा कि जब स्मृति पहली बार राहुल गांधी से चुनाव लड़ने आई तो बीए पास थीं. दूसरी बार आई तो 12वीं पास हो गई. अब तीसरी बार आएगी तो केजी क्लास में चली जाएगीं. सिद्धू यहीं नहीं रूके और इसके बाद पीएम मोदी पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि पीएम के लिए गरीबों के लिए पकोड़ा योजना और अमीरों के लिए भगोड़ा योजना. सिद्धू ने पीएम से पूछा कि उन्होंने देश को दिया क्या है. केवल नरेंद्र मोदी मुद्दों से भाग रहे हैं. मुद्दों से प्रधानमंत्री भगोड़ा हैं और मुद्दों को छोड़ राष्ट्रवाद की शरण में जाते हैं.

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि सभी ने हीरो नंबर वन, बीवी नंबर वन व कुली नंबर वन फिल्म देखी होगी, लेकिन अब देश में फेंकू नंबर वन फिल्म बनेगी. हाथी को गोद में झूले दिलाना और मोदी से सच बुलाना असंभव बात है.

सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फेंकू करार देते हुए कहा कि मोदी बात करोड़ों की करते हैं, दुकान पकोड़ों की और संगत भगोड़ों की करते हैं. भगोड़े लोग बीजेपी के साथ हैं. नरेंद्र मोदी कहते थे कि न खाउंगा और न खाने दूंगा. नरेंद्र मोदी ने जमकर खाया और थोक के अंबानियों को खिलाया. अकेला 35 हजार करोड़ रूपए राफेल डील में खिलाया. अंबानी के 10 रूपए का शेयर 1100 रूपए में खरीदा. अपने स्वतंत्रता सैनानी पिता का नाम लेते हुए सिद्धू ने कहा कि मोदी आया तो था 2014 में गंगा का लाल बनकर, लेकिन जाएगा 2019 में राफेल का दलाल बनकर.

पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने पांवटा साहिब में जनसभा को संबोधित करत रहे थे. सिद्धू ने तंज कसते हुए कहा कि अंबानी-अडानी सुबह-सुबह मोदी की फोटो लगाकर कहते हैं कि नाच मेरी बुल-बुल कि पैसा मिलेगा और कहां कद्रदान अंबानी-अडानी जैसा मिलेगा. उन्होंने पीएम मोदी को अंबानी-अडानी के हाथों की कठपुतली करार दिया. यदि किसान 2 हजार लेकर वापिस नहीं करता, तो उसे जेल में भेजा जाता है, लेकिन हजारों करोड़ लेकर लोग भाग जाते हैं और मोदी को पता नहीं चलता.

सिद्धू ने कहा कि बीजेपी देश को जात-पात, भेदभाव, मंदिर-मस्जिद के नाम पर बांट रही है. उन्होंने मोदी से कहा कि न मंदिर की बात हो, न मस्जिद की बात, प्रजा बेरोजगार है, पहले निवालों की बात हो. किसान की बात हो, नौजवानों के रोजगार की बात हो, गरीब की रोटी की बात हो. सिद्धू ने पीएम को कहा कि सुन मोदी, न राम मिला, न रोजगार मिला, हर गली में मोबाइल चलाता एक नौजवान मिला.

सिद्धू ने कहा कहा कि मोदी को लगता है कि 2014 से पहले भारत था ही नहीं. एक रेलवे स्टेशन था और एक चाय वाले की दुकान थी. सिद्धू ने कहा कि जब मोदी पैदा नहीं हुए थे, अंबेडकर साहब से हिंदुस्तान का संविधान बना दिया था. सुन ले मोदी, जब तू अपनी मां की गोद में लोरी सुन रहा था, तो चाचा नेहरू ने अंतरिक्ष में यान भेज दिया था.

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!