पांवटा साहिब : सिरमौर पुलिस ने 6 वर्ष बाद पंजाब से दबोचा हत्या का दूसरा आरोपी

 

( जसवीर सिंह हंस ) सिरमौर पुलिस ने 6 वर्ष से भगौडा घोषित अपराधी को बटाला  सपीप से दबोचने में कामयाबी हासिल की। जानकारी के अनुसार पंजाब रविंदर सिंह पुत्र अमरीक सिंह  बटाला जिला गुरदासपुर पर 6 वर्ष पहले 2012 को पांवटा साहिब में हत्या का आरोप था । इस मामले में पांवटा साहिब पुलिस स्टेशन में 2012 में एफ़ आई आर नंबर 49 आई पी सी की  धारा 302 382 34 के तहत मामला दर्ज हुआ था |

इस मामले में गुरुद्वारे  के एक कमरे में दोनों आरोपियों द्वारा एक  युवक की हत्या कर उसकी गाड़ी लुटने की वारदात को अंजाम दिया गया था | इस मामले एक आरोपी पहले ही पुलिस की गिरफ्त  में आ चूका है | जबकि सिरमौर पुलिस ने दुसरे आरोपी को गत दिवस  दबोच लिया |  एसपी सिरमौर रोहित मालपानी ने इस भगौडे को पकडने के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया था  जिसमें हैड़ कांस्टेबल कृष्ण भंडारी, कांस्टेबल रिजवान अली  , कांस्टेबल शाहिद अली , कांस्टेबल सुरजीत सिंह को शामिल किया गया था ।

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सिरमौर रोहित मालपानी ने बताया कि पांवटा साहिब में 6 वर्ष पूर्व हत्या कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने बटाला  से दबोच लिया है इस आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने पहले भी चार बार गुरदासपुर ने रेड कि पर आरोपी हर बार भागने में सफल रहा पर बटाला पुलिस के सहयोग से इस बार आरोपी को सिरमौर पुलिस  ने धर दबोचा गोरतलब है है कि आरोपी हत्या करने  एके बाद से ही फरार चल रहा था तथा कभी पुलिस कि गिरफ्त में नहीं आया था । आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहा से उसका पांच दन का पुलिस रिमांड मिल गया है  2012 में हुई हत्या कि जाँच दोबारा शुरू कि जाएगी तथा स्प्लीमेंट्री चालान पेश किया  जायेगा ।

इस मामले में  दुसरे आरोपी सविंदर सिंह उर्फ़ मिंटू  पुत्र दलबीर सिंह निवासी बटाला गुरदासपुर पंजाब को अगस्त महीने में ही  सिरमौर पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया था ये आरोपी 2012 में आरोपी पुलिस कि गिरफ्त से गिरफ्तार होने के अगले दिन ही भाग गया था तथा हत्या का ये मामला अनसुलझा  ही रह गया था |  तथा इस मामले में सेशन  कोर्ट से पुलिस के दो एच एच सी को उनकी लापरवाही के लिए सजा सुनाई गयी थी तथा उनको 11 महीने तक जेल में रहना पड़ा था |  सिरमौर  पुलिस ने लगातार दो महीने से इस आरोपी को पकड़ने के लिए होमवर्क किया था  | तथा जब पुलिस ने इस अपराधी को पकड़ा तो वह अपनी पहचान छुपाकर रह रहा  था |

 

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!