जिला सिरमौर के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की सुरला जनोट पंचायत में 19 अप्रैल को गोली लगने से व्यक्ति की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 अप्रैल को 64 वर्षीय लफयोग टिकरी निवासी महिमा दत्त की गांव के समीप जंगल में पशु चराते समय अचानक किसी व्यक्ति द्वारा गोली लगने से उनकी मौत हो गई थी। देर शाम तक जब महिमा दत्त घर नहीं पहुंचे, परिजनों उन की तलाश में जंगल पहुंचे। तो देखा कि महिमा दत्त बेसुध हालत में पड़े हैं। उन्हें परिजनों ने सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला की महिमा दत्त की मौत गोली लगने से हुई है। जिसके बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू की। छानबीन में पता चला कि सुरला जनोट पंचायत के आंजी निवासी 40 वर्षीय हरदेव ने अपने खेत में जंगली जानवर मारने के लिए गोली चलाई थी।
गोली खेत के किनारे फसल को नुकसान पहुंचा रहे जानवर को ना लग कर महिमानंद को जा लगी। वही आरोपी हरदेव को इस बात की बिल्कुल भी भनक नहीं लगी की। उसके द्वारा चलाई गई गोली से किसी व्यक्ति की मौत हो गई है। हरदेव की बंदूक का लाइसेंस जंगली जानवरों से फसल बचाने के लिए उसके पिता के नाम पंजीकृत है। पुलिस थाना पच्छाद के प्रभारी मदन सिंह ने व्यक्ति को गोली लगने से मौत के मामले में आरोपी हरदेव की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।