मामला 27 अक्तूबर 2018 का है उस सुबह पुलिस पोस्ट नकरोड़ मे समय लगभग 10:30 बजे सुबह सूचना मिली कि एक अल्टो गाड़ी नंबर HP 01 C 1147 जो नकरोड़ से चंबा की तरफ आ रही थी, सहरुन नमक स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है और सड़क से लगभग 500-550 मीटर नीचे गिर गई है I उपरोक्त गाड़ी मे चालक अकेला ही सवार था जिसका नाम, लतीफ सपुत्र राजदीन गाँव सिमरा डाकघर टिकरीगढ़ तहसील चुराह जिला चंबा मालूम हुआ था I
सूचना मिलते ही पुलिस चौकी नकरोड़ का एक दल मौके पर पहुँचा और चालक लतीफ को गाड़ी से निकाला गया जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी I उस समय दुर्घटना मान कर पुलिस थाना तीसा मे चालक के खिलाफ आई पी सी कि धारा 279, 304 A के तहत मामला दर्ज किया गया था I चालक के शव का पोस्टमार्टम नागरिक अस्पताल तीसा मे करवाकर परिजनों को सोंप दिया गया था |
परन्तु मोके पर पहुची एफएसएल की टीम व पुलिस अधिकारियो को इसमें कुछ शक हुआ जिसके बाद मृतक के मोबाइल फोन के विवरण और कुछ संदिग्धों की छानबीन की गई और संदिग्धों से गहन पूछताछ की गयी वही साथ ही गुप्त जांच और मोके से सबूतों को हटाने की कोशिश में रह गये सबूतों को एफएसएल धर्मशाला की एक टीम द्वारा इकटा कर विश्लेषण किया गया सारी जाँच पूरी होने के बाद पता चला कि मृतक लतीफ की हत्या कर दी गई थी | आरोपियों लतीफ की हत्या कर उसको कार में डालकर कार को सेंकडो फुट गहरी खाई में गिरा दिया था ताकि यह एक सड़क दुर्घटना दिख सके |
इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया गया 4 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है वही इस मामले में कुछ आरोपियों की गिरफ्तारिया भी जल्द हो सकती है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने अपना गुनाह भी कबुल कर लिया है मामले की पुष्टि करते हुए चम्बा की पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मोनिका ने बताया की मामले की जांच जारी है और अपराध में अन्य व्यक्तियों की भूमिका से इंकार नहीं किया जा सकता है।