पांवटा साहिब में विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री के पहुचने पर पूर्व विधायक किरनेश जंग पी सी सी सदस्य अनिंदर सिंह नोटी तथा अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुकेश अग्निहोत्री का जोरदार स्वागत किया पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में मुकेश अग्निहोत्री ने स्वागत करने आए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया तथा केंद्र सरकार व राज्य सरकार पर जमकर निशाना बोला उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बयान पर भी सवाल उठाए तथा उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री साहब यह बताएं कि हत्या कीडनेपिंग फिरौती से बड़ा क्राइम क्या होता है |
मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम सरकार को नाकाम बताया उन्होंनेे कहा कि जब से भाजपा सरकार बनी है प्रदेश में 100 से अधिक हत्या के मामले दर्ज हो चुके हैं तथा ढाई सौ से अधिक रेप के मामले आए हैं वही मुख्यमंत्री जयराम हेलीकॉप्टर में घूमते रहते हैं उन्हेंं हिमाचल की खस्ता हालत सड़कों की जानकारी नहीं है मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश सरकार पर निशाना भी साधा की प्रदेश सरकार दावा करती है कि 9 महीने में केंद्र सरकार से 9000 करोड़ लेकर आई है तो केंद्र सरकार श्वेत पत्र जारी करके यह दिखाती क्यों नहीं कि वह किस खाते में है अगर केंद्र सरकार से प्रदेश सरकार ने सहायता ली है तो प्रदेश में भाजपा सरकार उधार क्यों ले रही है
मोदी सरकार को बताया बवासीर की बीमारी : मुकेश अग्निहोत्री ने केंद्र कि भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी सरकार बवासीर की बीमारी कि तरह है जिससे लोग परेशान तो है पर बोल नहीं पा रहे | वहीं भाजपा की सरकार में महंगाई बढ़ती जा रही है तथा आम जनता को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है सिलेंडर के रेट हजार रुपए के पार हो चुके हैं । भाजपा सरकार बदले की भावना से काम कर रही है तथा उन्होंने अब तक एक लाख से अधिक कर्मचारियों के तबादले भी किए हैं जिससे कि कर्मचारी वर्ग परेशान है इसका अंजाम भाजपा सरकार को 2019 के लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा