उपमंडल पांवटा साहिब नगर पालिका मैदान में आज हाकी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ है। जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता मदन मोहन शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस टूर्नामेंट में देश के विभिन्न राज्यों की टीमें हिस्सा ले रही है तथा इन टीमों में शामिल कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं
इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता मदन मोहन शर्मा ने अपने संबोधन में कहा की इस तरह के प्रतियोगिता से जहां खेल को बड़ावा मिलता है वही छूपी हुई प्रतिभा भी सामने आती है। उन्होंने युवाओं से आवहान किया की नशे से दूर रहे । नशा युवा पिढ़ी को दीमक की तरह अंदर ही अंदर खोखला करता है। सभी को नशे को खत्म करने के लिये आगे आना चाहिए। उन्होंने करोना बीमारी के इस काल में लोगों से सतर्कता बरतनी की भी अपील की है इस मौके पर रामेश्वर शर्मा व विवेक शर्मा भी उपस्थित रहे