हिमालयन ग्रुप आॅफ प्रोफेशनल इंस्टीटयूशन्स के इंजीनियरिंग कालिज के 8 विद्यार्थियों को इनफिन मोबाईल सोलूशन्स द्वारा शोर्टलिस्टिड किया गया। यह कैम्पस प्लेसमैंट ड््राईव बीटैक ;सीएसई एवं ईसीई द्ध के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गयी, जिसमें कालेज के 18 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस प्लेसमैंट ड््राईव की शुरूवात कम्पनी के अधिकारी प्रिंस कालियाॅ एवं उनकी टीम द्वारा प्रीप्लेसमैंट वार्ता से शुरू की। तत्पश्चात टैक्निकल एवं व्यक्तिगत साक्षात्कार हुआ जिसमें बाद 8 विद्यार्थियों को फाईनल साक्षात्कार के लिए शोर्टलिस्टिड किया गया । कम्पनियों के अधिकारी एवं उनकी टीम ने इस कैम्पस प्लेसमैंट कैम्प के आयोजन पर संतुष्टि जताते हुए कहा कि कम्पनी द्वारा उन्ही विद्यार्थियों को अधिक पसन्द किया जाता है जो हर लिहाज से कंपनी के लिए फिट हो, यानी ऐसे विद्यार्थी जो मल्टी टास्कर होने के साथ-साथ कम्युनिकेशन में भी माहिर हो। प्लेसमैंट ड््राईव में शामिल हुए विद्यार्थियों की प्रतिभा और ज्ञान के चलते उन्हे अपने लिए भावी स्टाफ चुनने में काफी आसानी हुई। इस प्लेसमैंट ड््राईव का नेतत्व टैनिंग एवं प्लेसमैंट आफिसर प्रवीन शर्मा द्वारा किया गया। हिमालयन इस्टीटयूट आॅफ इंजीनियरिंग एवं टैक्नोलोजी के डायरेक्टर डाक्टर विकास सोलंकी ने शोर्टलिस्टिड विद्यार्थियों को अन्तिम साक्षात्मकार में सफलता प्राप्त करने के लिए शुभकामनायें दी और कहा कि रोजगार प्राप्त करने के लिए अपनी शेैक्षिणिक योग्यता के साथ-साथ व्यक्तिव विकास की ओर भी ध्यान देना चाहिए।
हिमालयन ग्रुप आॅफ प्रोफेशनल इन्स्टीटयूशन्स के चेयरमैन रजनीश बंसल ने कम्पनी के अधिकारीयों एवं उनकी टीम का धन्यवाद करते हुए शोर्टलिस्टिड विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि आपके लिए नोकरी पाना ही काफी नही है इसके लिए आपको अपने कौशल को निखारना होगा, यदि आप अपने कौशल को निखारे बिना कार्य में जुट जायेगें तो परिश्रम के बावजूद भी सफलता संदिग्ध रहेगी इसलिए पूरी कुशलता के साथ मेहनत करें, काम में उर्जा लगाये और आगे बढे। विकास बंसल, वाईस चेयरमैन, हिमालयन ग्रुप ने भी शोर्टलिस्टिड विद्यार्थियों को अपनी शुभमनायें दी और असफल विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कुछ विद्यार्थी अकल या काबिलियत की कमी के कारण नाकामयाब नही होते बल्कि इरादा, रास्ता, समर्पण और अनुशासन की कमी के कारण नाकामयाब होते है। इसलिए अपनी क्षमताओं पर विश्वास रखें और अपने लक्ष्य पर सजग खडें रहें। उन्होने कहा कि आज कम्पनियों को कर्मठ, मेहनती, अनुशासनप्रिय विद्यार्थियों की जरूरत है जिसको पूरा करने के लिए हिमालयन ग्रुप प्रयासरत है।