दोनों बच्चों को दिया जहर, पत्नी का घोंटा गला, खुद लटक गया पंखे पर, यूं खत्म हुई 4 जिंदगियां

राजस्थान के उदयपुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। हिरणमगरी थाना क्षेत्र के प्रभात नगर इलाके में एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों की हत्या कर दी, फिर खुद फांसी लगाकर जान दे दी। इस खौफनाक वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें आरोपी ने आर्थिक तंगी को आत्मघाती कदम का कारण बताया है।

मौके पर चारों के शव मिले

घटना शुक्रवार को सामने आई जब काफी देर तक किराए के मकान में कोई हलचल नहीं हुई। मकान मालिक रवि सचदेव को शक हुआ, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, जहां दिलीप चितारा (40) का शव पंखे से लटका मिला, जबकि पत्नी अलका (37) और बच्चे खुश (6) व मनवीर (4) मृत अवस्था में पड़े थे।

सुसाइड नोट में बताया दर्द

पुलिस को मिले सुसाइड नोट में दिलीप ने लिखा कि वह पिछले काफी समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। कोरोना महामारी के बाद से हालात बिगड़ते चले गए। अब कोई रास्ता नहीं बचा, इसलिए यह कदम उठा रहा हूं। बताया गया कि दिलीप का हिरणमगरी में एक जनरल स्टोर था, जो किराए की दुकान थी।

इस तरह रची खौफनाक साजिश

पुलिस जांच में सामने आया कि दिलीप ने पहले दोनों बच्चों को ज़हरीला पदार्थ पिलाया, फिर पत्नी का गला घोंटकर हत्या की और अंत में खुद फांसी लगा ली। मौके से बरामद साक्ष्य और सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

परिजनों को भी नहीं थी भनक

दिलीप के चाचा माणक चितारा ने बताया कि करीब छह महीने पहले दिलीप ने कर्ज में डूबे होने की बात कही थी, जिस पर उन्होंने मकान बेचकर कर्ज चुकाने की सलाह दी थी। लेकिन उसके बाद इस मुद्दे पर कभी बात नहीं हुई। परिजन इस घटना से स्तब्ध हैं।

पुलिस जांच जारी

हिरणमगरी थाना पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!