स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो शिमला की टीम ने हरोली थाना की पंडोगा चौकी में तैनात एक हेड कांस्टेबल को एक लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंडोगा चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल प्रेम ने ठगी मामले के आरोपी से जमानत करवाने की एवज में रिश्वत की मांग की थी। फौज में भर्ती करवाने के एक मामले में आरोपी ने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। इसी मामले में आरोपी की जमानत करवाने के लिए आरोपी हेड कांस्टेबल ने ठगी के आरोपी से एक लाख की रिश्वत मांगी थी।
रविवार को जब वो व्यक्ति हेड कांस्टेबल को तय रकम देने चौकी आया तो आरोपी हेड कांस्टेबल ने एक लाख की राशि चौकी के प्रांगण में ही टोकरी के नीचे रखने को कहा। इसके बाद विजिलेंस को टीम ने मौका से रिश्वत की राशि को कब्जे में ले लिया और आरोपी हेड कांस्टेबल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उधर स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो के एएसपी सागर चंद ने पुष्टि की है।