Khabron wala
राज्य में एक बार फिर मानसून की बारिश आफत बनकर बरसी है। खासतौर पर जिला मंडी में एक बार फिर से आसमानी आफत ने यहां 3 लोगों की जिंदगी को लील दिया है, जबकि कई घायल और दर्जनों वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। राज्य परिचालन केंद्र के आंकड़ों के अनुसार मात्र 24 घंटों में 6 लोगों की मौत, एक लापता हुआ है, जबकि 15 करोड़ रुपए की चपत लगी है। मंडी में 3, जबकि हमीरपुर, कांगड़ा और शिमला में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है, वहीं जिला शिमला में एक व्यक्ति लापता भी हुआ है। मंडी में बादल फटने की घटना ने कहर बरपाया है और यहां 4 नालों ने भयंकर रूप धारण कर लिया, जिसमें सैंकड़ों गाड़ियां चपेट में आ गईं। 2 लोगों के शव गाड़ियों के नीचे बुरी तरह से दब गए, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। यहां राहत व बचाव कार्य के लिए पहले से ही टीमें मुस्तैद हैं।
रात्रि में 66 मार्ग व 3 नैशनल हाईवे हुए बंद, दिन में 2 नेशनल हाईवे कर दिए बहाल
सोमवार रात्रि से लगी बारिश की झड़ी के बाद रात्रि में 66 मार्ग और 3 नैशनल हाईवे अवरुद्ध हो गए। इनमें जिला मंडी में एनएच-21 मंडी-कुल्लू, एनएच-154 मंडी-जोगिंद्रनगर और एनएच-03 मंडी-कोटली बंद पड़ गए, लेकिन दिन में 2 एनएच खोल दिए गए और शाम तक सिर्फ एनएच-21 मंडी-कुल्लू ही बंद पड़ा हुआ है, जबकि 357 संपर्क मार्ग भी शाम तक अवरुद्ध रहे। इनमें सर्वाधिक जिला मंडी में 259 और कुल्लू में 47 और कांगड़ा में 24 संपर्क मार्ग बंद हैं। 182 बिजली ट्रांसफार्मर और 179 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित चल रही हैं, जिन्हें सुचारू करने के लिए मशीनरी और लेबर व कर्मचारी जुटे हुए हैं।
पीडब्ल्यूडी को 791 करोड़ की चपत, सरकार से मिली मात्र 54 करोड़ की मदद
इस मानसून सीजन में राज्य को अब तक 1538 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति का नुक्सान हो चुका है। अकेले पीडब्ल्यूडी को सर्वाधिक लगभग 791 करोड़ रुपए का नुक्सान हो चुका है। हालांकि विभाग मार्गों को खोलने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है, लेकिन सरकार की ओर से विभाग को बहुत कम मदद मिली है। विभाग के इंजीनियर इन चीफ नरेंद्र पाल सिंह ने कहा है कि सरकार से अब तक विभाग को 54 करोड़ रुपए की मदद मिली है, लेकिन विभाग अपनी ओर से पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है। जल शक्ति विभाग को 513 करोड़ और विद्युत बोर्ड को 139 करोड़ की चपत लग चुकी है।
आज फिर से 4 जिलों में रहेगा भारी बारिश का ऑरैंज अलर्ट, 2 अगस्त तक रहेगा यैलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में बुधवार को फिर से 4 जिलों चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू व मंडी में एक-दो स्थानों पर गर्जना के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने का ऑरैंज अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि गुरुवार से मौसम थोड़ा नर्म पड़ेगा, लेकिन कई जिलों में 2 अगस्त तक यैलो अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार को 4 जिलों कांगड़ा, कुल्लू, मंडी व सिरमौर, गुरुवार को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा व सिरमौर, जबकि शुक्रवार को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा व कुल्लू में यैलो अलर्ट रहेगा, जबकि अन्य जिलों में किसी भी प्रकार का कोई अलर्ट नहीं रहेगा।