अब हिमाचल के होमगाड्र्स बिना ब्रेक के पूरा साल (12 माह) की ड्यूटी दे सकेंगे। यह घोषणा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुंदरनगर में हिमाचल प्रदेश राज्य गृहरक्षक कल्याण संघ की ओर से आयोजित होमगाड्र्स के राज्यस्तरीय समारोह की अध्यक्षता करते हुए की।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कुल 12 बटालियनों में लगभग 8000 होमगाड्र्स हैं। होमगाड्र्स के जवान सभी जिलों में पुलिस के सहायक के रूप में तैनात हैं और किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने गृहरक्षा विभाग में मानद पदों पर तैनात होमगाड्र्स के रैंक भत्ते में भी वृद्धि की है। कंपनी कमांडर से लेकर सेक्शन लीडर तक का रैंक भत्ता बढ़ाया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब कंपनी कमांडर को 30 रुपये की जगह 50 रुपये, सीनियर प्लाटून कमांडर व प्लाटून कमांडर को 24 रुपये की जगह 40 रुपये, हवलदार को 18 रुपये की जगह 30 रुपये और सेक्शन लीडर को 12 रुपये की जगह 20 रुपये रैंक भत्ता प्रतिदिन मिलेगा। करीब तीन माह पूर्व राज्य सरकार ने होमगाड्र्स के दैनिक मानदेय को 675 रुपये से बढ़ाकर 883 रुपये प्रतिदिन करने का निर्णय लिया है। जवानों का मानदेय बढ़कर 26,492 रुपये प्रति माह हो गया है। राज्य सरकार ने हाल ही में पहली जनवरी, 2016 से 31 दिसंबर, 2021 तक का एरियर देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि नया वेतनमान लागू करने से होमगार्ड जवानों के पारिश्रमिक भत्ते में भी वृद्धि हुई है। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश होमगाड्र्स वेल्फेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 1.51 लाख रुपये का चेक भी भेंट किया।