Khabron wala
महिला एवं बाल विकास विभाग पांवटा साहिब तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी सिरमौर द्वारा आज संकल्प-हब के अंतर्गत शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग व वन विभाग के सहयोग से पांवटा साहिब ब्लॉक के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला काँटी मशवा में एक दिवसीय जिला स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में संकल्प-हब की जिला समन्वयक कृतिका ठाकुर ने महिला एवं बाल विकास की केंद्र एवं राज्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने मिशन शक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न अधिनियम 2013, आंगनवाड़ी, क्रेच सेंटर, सखी निवास, शक्ति सदन, पीएमएमवीवाई सहित वन स्टॉप सेंटर, चाइल्ड एब्यूज, चाइल्ड हेल्पलाइन, बाल विवाह, डोमेस्टिक वायलेंस के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बाल विवाह मुक्त भारत के अभियान के बारे मे जानकारी दी।
उन्होंने बच्चों के साथ चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098, वुमन हेल्पलाइन नंबर 181, वन स्टॉप सेंटर का लैंडलाइन नंबर 01702-222300 जैसे हेल्पलाइन्स नंबर्स उनकि सुरक्षा के लिए सांझा किये गये।
कार्यक्रम के दौरान लिंग विशेषज्ञ सुश्री सोनम परमार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए बुनियादी आजीविका तथा पोषण व अनीमिया से जुड़ी जानकारी दी गई। उन्होंने मासिक धर्म तथा उससे जुड़ी समस्याओं बारे भी चर्चा की। उन्होंने महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ बड़ रहे अपराधों के बारे में विशेष जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग से डाक्टर आदित्य गोयल ने बच्चों से हेल्थ् टिप्स सांझा किये ।
प्रधानाचर्य प्रताप सिंह ने बच्चों को नशीले पदार्थों से दूर ओर उनके नुकसान के बारे में बच्चों को विशेष रूप से अवगत कराया।
वन विभाग के सहयोग से स्कूल कैम्पस मे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्कीम के तहत संकल्प हब सिरमौर द्वारा विशेष पौधारोपण भी किया गया ।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक, विद्यार्थियों सहित स्थानीय महिलाएं, सुपरवाइजर, अंगनवाड़ी वर्कर्स तथा डीएचईडब्लयू स्टाफ शामिल रहे।











