टिपर ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, दो घायल
जिला सिरमौर में दो अलग-अलग हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हुए हैं। पहले हादसे में हरियाणा और पंजाब की कुछ दोस्त बर्फबारी का आनंद लेने श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के हरिपुरधार आए थे। हरिपुरधार से वापिस नाहन की ओर लौटते हुए कुछ ही दूरी पर कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 100 फीट नीचे खेतों में जा गिरी। जिसमें हरियाणा राज्य के कालका के एक पर्यटक की मौत हो गई। जबकि पंजाब के लोग दो घायल हुए। पुलिस थाना संगड़ाह को दिए बयान में जगपाल सिह पुत्र संतराम निवासी गांव नड्डा पोस्ट पोस्ट नयागांव तहसील खरड़ जिला मोहाली पंजाब ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ हरिपुरधार घूमने गए थे। वापिस आते समय उनकी कार नंबर PB65K-0077 सड़क से नीचे खेत में गिर गई। यह हादसा कार चालक कृष्ण पुत्र प्रेमचंद निवासी गांव मनीमाजरा चंडीगढ़ द्वारा गाड़ी को लापरवाही से चलाने के कारण हुआ है। इस हादसे में जगपाल पुत्र राम सिह निवासी गांव बृगरा हकीमपुर तहसील कालका जिला पंचकुला हरियाणा की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। इस सन्दर्भ में पुलिस थाना संगड़ाह में धारा 281,125A,106 भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
वही दूसरे मामले में रिंकु पुत्र गुलाब सिंह निवासी गाँव व डा़0 पनार तहसील ददाहु जिला सिरमौर ने बताया कि वह अपनी मोटर साईकिल नम्बर HP71A-0796 पर अपने पिता गुलाब सिंह को पिछे बैठाकर नाहन से घर जा रहा था। जब वह दाबड के पास पंहुचा, तो एक टिपर तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाता हुआ आया और उनकी मोटर साईकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में वह और उसके पिता घायल हो गए। यह हादसा टिपर नंबर HP17G- 6707 के चालक राजेश पुत्र रंजीत सिंह निवासी गांव कान्टी पोस्ट पोस्ट कान्टी मशवा तहसील कमरऊ जिला सिरमौर के द्वारा टिप्पर को लापरवाही से चलाने के कारण होना पाया गया है। इस सन्दर्भ में पुलिस थाना श्रीरेणुकाजी में मामला पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। उधर जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी ने दो हादसों में एक व्यक्ति की मौत तथा चार लोगों के घायल होने की पुष्टि की है।












