Khabron wala
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक युवक का शव बरामद हुआ है। हालांकि अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। जिससे युवक की मौत की खबर से उसके परिजन भी अनजान ही हैं। यह घटना किन्नौर जिला के पौवारी क्षेत्र की बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है।
शव मिलने की सूचना से फैली सनसनी
मिली जानकारी के अनुसार आज शनिवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि पौवारी क्षेत्र में एक युवक पड़ा हुआ है। इस घटना की खबर फैलते ही पौवारी क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि युवक का शव कूड़ा डंपिंग क्षेत्र के पास नग्न अवस्था में पड़ा हुआ था। शव को सबसे पहले वहां से गुजर रहे लोगांे ने देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। मृतक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। शव की स्थिति और आस-पास की परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस को मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस के अनुसार युवक के शरीर पर कोई पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान हो सके। हालांकि, उसकी बाईं कलाई पर ‘RK’ अक्षरों का टैटू बना हुआ है, जिसे पहचान का एक संभावित आधार माना जा रहा है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रिकांगपिओ के क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया गया है। मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।
रिकांगपिओ थाना प्रभारी ने आम जनता से अनुरोध किया है कि यदि किसी को इस युवक के बारे में कोई जानकारी हो, या उनका कोई जानने वाला व्यक्ति हाल ही में लापता हुआ हो, तो वे तुरंत थाना रिकांगपिओ के नंबर 01786-222210 पर संपर्क करें। इसके अलावा, शव की पहचान के लिए मृतक के परिजन क्षेत्रीय अस्पताल के शवगृह में पहुंच सकते हैं।
पुलिस आसपास के थानों और जिलों में भी शव के संबंध में जानकारी साझा कर रही है, ताकि पहचान सुनिश्चित की जा सके और मामले की तह तक पहुंचा जा सके।
कोई भी व्यक्ति जिससे यह शव मेल खाता हो, कृपया तत्काल सूचना दें।
टैटू ‘RK’ पहचान का एक संकेत हो सकता है।
किसी भी लापता व्यक्ति की सूचना संबंधित थानों को तुरंत दी जाए।