Khabron wala
22 अक्तूबर रात परौर पुल के पास बेसहारा बैल से टकराकर घायल धरोट निवासी स्कूटी चालक अनुराग टांडा मैडीकल कालेज में दम तोड़ दिया। अनुराग स्कूटी पर घर की तरफ जा रहा था कि बैल के साथ टक्कर होने के बाद बैल के सिंग से जख्मी हो गया। उसे उपचार के लिए डॉ. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज टांडा ले जाया गया जहां सोमवार को दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।










