Khabron wala
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी क्षेत्र में एक निजी बस हादसे का शिकार हुई है. बस में कुल 42 लोग सवार थे, जो कि किसी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. शुरुआती जानकारी में 10 लोगों के घायल होने की खबर है. फिलहाल, घायलों को इलाज के लिए एम्स अस्पताल भेजा गया है. क्योंकि हादसा बिलासपुर जिले की सीमा के साथ हुआ है।
जानकारी के अनुसार, सोलन जिले के बद्दी के रामशहर थाना क्षेत्र में यह घटना पेश आई है. बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर को लुहारघाट में प्राईवेट बस सड़क से पलटकर नीचे खेतों में जा गिरी. बस सवाल सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे औऱ इस दौरान चालक ने बस से नियंत्रण खो गया और फिर बस हादसे का शिकार हो गई.
घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई और फिर सभी घायलों को लोगों ने निकाल और इलाज के लिए एम्स बिलासपुर भेजा.बताया जा रहा है कि बस में सवार लोग जोबी गांव में शादी में जा रहे थे. उधर, घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बीते सप्ताह बिलासपुर के बरठीं के भल्लूपुल के पास बस पर लैंडस्लाइड हो गया था. इस बस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दो बच्चे घायल हुए थे. झंडूता विधानसभा क्षेत्र में हुए इस हादसे की वजह से दो परिवारों को ताउम्र के जख्म मिले थे. क्योंकि इन दो परिवारों के साथ लोग हादसे में मारे गए थे.