Khabron wala
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां पर आज दोपहर को टकोली टोल प्लाजा के पास गांव एक लड़की की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। लड़की की मौत बस की चपेट में आने के कारण हुई है।
बसे की चपेट में आई लड़की
बताया जा रहा है कि प्राइवेट बस दीक्षा की जल्दबाजी के कारण ये हादसा पेश आया है। बस के नीचे आने से लड़की की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। इस हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया है।
मृतका की पहचान संजना के रूप में हुई है- जो कि किगस गांव की रहने वाली थी। दीवाली को महज कुछ ही दिन बाकी है और एक परिवार ने अपनी जवान बेटी खो दी है। फिलहाल, पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है।
परिजनों में मची चीख-पुकार
पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। संजना की दुखद मौत के बाद परिजनोंं और उसके दोस्तों में चीख-पुकार मची हुई है।