Khabron wala
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में देर रात के एक कार सड़क हादसे का शिकार हो गई है। यहां पर रोहड़ू क्षेत्र के चिड़गांव में कार पब्बर नदी में गिर गई है। हादसे के वक्त कार में चार युवक सवार थे।
पब्बर नदी में गिरी कार
हादसे में तीन युवकों की युवकों की मौत हो गई है। जबकि, एक गंभीर रूप से घायल हुआ है और उसे रेस्क्यू कर लिया गया है। इस हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। जवान बेटों की मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है।
घर जा रहे थे युवक
जानकारी के अनुसार, यह दुखद हादसा देर रात करीब 12 बजे सीमा हरसुख रिजॉर्ट के पास पेश आया है। मगर पुलिस टीम को हादसे की सूचना 3 बजे मिली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने युवकों को नदी में खोजना शुरू कर दिया। हादसे के वक्त युवक स्थानीय लैला मेला से वापस घर की तरफ लौट रहे थे।
3 की मौत, एक घायल
बताया जा रहा है कि कार सवार चारों युवकों में तीन युवक एक गांव से संबंध रखते हैं। घर लौटते वक्त लंबा खाटल क्षेत्र के पास पहुंचते ही उनकी कार अनियंत्रित होकर पब्बर नदी में जा गिरी। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया। घायल युवक हादसे के वक्त गाड़ी से बाहर छिटक गया था।
कैसे पेश आया हादसा?
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है। साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, अभी हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है।
एक ही गांव के तीन युवक
इस हदसे का शिकार हुए युवकों की उम्र 20 से 24 साल के बीच बताई जा रही है। घायल युवक की पहचान हर्ष चौहान के रूप में हुई है- जो कि मुंचहरा का रहने वाला है। जबकि, मृतकों की पहचान-
विशाल ठाकुर निवासी मुंचहरा गांव
हिमांशु निवासी मुंचहरा गांव
अभय खंडियाव निवासी ढाक गांव
मामले की पुष्टि करते हुए SHO रोहड़ू प्रवीण राणा ने बताया कि युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रोहड़ू अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद तीनों शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए जाएंगे। पुलिस टीम द्वारा हादसे का कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।