Khabron wala
हिमाचल में सड़क हादसों का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। आए दिन कई लोग सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं और अपनी जान गंवा रहे हैं। ताजा मामला मंडी जिले से रिपोर्ट हुआ है- जहां पर एक कार भयानक सड़क हादसे का शिकार हो गई है।
पति-पत्नी की दर्दनाक मौत
इस हादसे में एक कार लगभग 600 फीट गहरी खाई में गिर गई है। हादसे के वक्त कार में पति पत्नी और उनकी बेटी सवार थे। जिसमें से पति पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि उनकी बेटी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है। उसकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। यह हादसा उपमंडल करसोग से 31 किलोमीटर दूर कोटलू के पास हुआ है।
आपको बता दें कि ये हादसा कल सुबह करीब 7 बजे करसोग-रामपुर मुख्य मार्ग पर कोटलू के पास पेश आया है। बताया जा रहा है कि किन्नौर के चांगु क्षेत्र की यह कार रामपुर से करसोग की ओर जा रही थी। कोटलू में कार चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।
कार में सवार थे 3 लोग
हादसे में गाड़ी के चिथड़े उड़ गए और उसमें सवार पति पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे रामपुर के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गाय है। इस हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान कुंजम ज्ञालश तथा लोभजंग डोलमा पत्नी कुंजम के रूप में हुई है, जो चांगो निचला उपतहसील हंगरंग जिला किन्नौर निवासी थे। वहीं इस हादसे में घायल युवती की पहचान सुशीला पुत्री कुंजम के रूप में हुई है।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। अभी हादसे के असली कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा जांच-पड़ताल की जा रही है।












