Khabron wala
सलूणी-गल-कुंड-पतरूमा मार्ग पर बंजाल के पास एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2 बच्चे घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल सलूणी पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद एक बच्चे को मैडीकल कालेज चम्बा रैफर कर दिया है। ऑल्टो कार टिकरु से सलूणी की ओर आ रही थी कि जब बंजाल के पास पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
दुर्घटना में विशाल कुमार पुत्र चमारू राम निवासी गांव बंजाल पंचायत खरल तहसील सलूणी और निशा पत्नी अमर सिंह गांव खलोड़ी पंचायत खरल तहसील सलूणी की मौके पर मौत हो गई, जबकि अरुण कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी गांव खलोड़ी पंचायत खरल तहसील सलूणी और परीक्षत पुत्र अमर सिंह गांव खलोड़ी तहसील सलूणी घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही आसपास गांव के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। लोगों ने पुलिस और उपमंडल प्रशासन को घटना की सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस थाना किहार का दल भी मौके पर पहुंचा। पुलिस और लोग घायलों को नागरिक अस्पताल सलूणी ले गए, जहां पर चिकित्सक ने विशाल कुमार और निशा कुमारी को मृत घोषित कर दिया। परीक्षित कुमार को प्राथमिक उपचार देने के उपरांत मैडीकल कालेज एवं अस्पताल चम्बा रैफर किया, जबकि अरुण कुमार नागरिक अस्पताल किहार में उपचाराधीन है। पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डियूर में शवों का पोस्टमार्टम करवाया।
इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए। तहसीलदार सलूणी अभिराय सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रशासन की तरफ से मृतकों के परिजनों को 25000-25000 रुपए की फौरी राहत राशि प्रदान की है। एसडीपीओ सलूणी रंजन शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।









