Khabron wala
उपमंडल गोहर के चैलचौक सब्जी मंडी के पास नैहरा स्थित गणई पंचायत में एक पागल कुत्ते ने आतंक मचा दिया। इस कुत्ते ने करीब एक दर्जन से अधिक अन्य कुत्तों पर हमला कर दिया, जिससे 14 कुत्तों की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पागल कुत्ता अब भी इलाके में घूम रहा है। ग्रामीणों ने पशु चिकित्सा विभाग गोहर से मांग की है कि इस पागल कुत्ते को जल्द पकड़ कर नियंत्रण में लिया जाए। संजीव कुमार, नरेश कुमार, दिनेश कुमार, महेन्द्र सिंह, संतराम, प्रेम सिंह, मनोज कुमार व नेत्र सिंह इत्यादि ने बताया कि कुत्तों से जुड़ा इतना बड़ा और भयावह मामला क्षेत्र में पहली बार सामने आया है। इस घटना से आसपास के दर्जनों गांवों में डर का माहौल है।
लोग अपने बच्चों और मवेशियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। ग्रामीणों ने गोहर प्रशासन से इस समस्या से जल्द निजात दिलाने और पागल कुत्ते को रैस्क्यू करने की ठोस कार्रवाई की मांग की है। एस.डी.एम. बचित्र सिंह ठाकुर ने कहा कि मामला ध्यान में आया है। संबंधित विभाग को नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाने बारे आदेश दिए जा रहे हैं।