Khabron wala
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। दाड़लाघाट पुलिस थाना की टीम ने गश्त और अपराधों की रोकथाम के दौरान दो युवकों को 613 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चरस के अलावा नशा तस्करी में प्रयुक्त गाड़ी को भी जब्त किया गया है।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
चरस की खेप लेकर घूम रहे थे दो युवक
पुलिस के अनुसार उन्हें गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि शिमला की ओर से दाड़लाघाट की तरफ एक आल्टो कार आ रही है, जिसमें दो व्यक्ति भारी मात्रा में चरस लेकर जा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल नाकाबंदी कर गाड़ी को रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान गाड़ी में सवार दो युवकों से चरस बरामद हुई। पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर दोनों युवकों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
कार में सवार दोनों आरोपियों की पहचान 19 वर्षीय राय सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह और राजेंद्र सिंह 39 पुत्र मनी राम दोनों निवासी गांव रीहा डाकघर मुंड तहसील ठियोग जिला शिमला के रूप में हुई। उनके कब्जे से 613 ग्राम चरस बरामद हुई। मौके पर ही दोनों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस की कड़ी निगरानी और सख्ती
दाड़लाघाट पुलिस ने कहा कि यह कार्रवाई हिमाचल में बढ़ते नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए उठाए गए कदमों का हिस्सा है। पुलिस लगातार गश्त और नाकाबंदी कर ऐसे मामलों पर सख्ती से नजर रख रही है। गिरफ्तारी के साथ ही तस्करी में प्रयुक्त वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
पुलिस अब दोनों आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है। दोनों को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि राज्य में नशे के बढ़ते कारोबार को रोकने और लोगों को सुरक्षित रखने के लिए भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
पुलिस अधिकारीयों ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को नशा तस्करी की सूचना हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। दाड़लाघाट पुलिस की यह कार्रवाई राज्य में नशे की कड़ी निगरानी और कानून व्यवस्था बनाए रखने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस गिरफ्तारी से यह संदेश गया है कि हिमाचल में नशा तस्करों के लिए कोई जगह नहीं है और पुलिस उनके खिलाफ लगातार सख्त कदम उठाती रहेगी।











