हिमाचल DSP की ‘गुंडागर्दी’- गरीब की जमीन पर चलाई JCB, थाने में केस दर्ज

Khabron wala 

हिमाचल प्रदेश में आए दिन कई सरकारी अधिकारियों के कारनामे सामने आ रहे हैं। सरकारी अधिकारियों पर लगातार बढ़ रहे विवादों की श्रृंखला थमने का नाम नहीं ले रहीहाल ही में पूर्व SDM कुल्लू और ऊना SDM से जुड़े दुष्कर्म के मामले सामने आए थे- जो कि अभी तक पूरी तरह शांत नहीं हुए हैं। वहीं, अब इसी बीच DSP से जुड़ा एक मामला सामने आया है।

SDM के बाद DSP…

दरअसल, एक व्यक्ति ने बिलासपुर DSP मुनीष चौधरी और उनके माता-पिता पर उसकी निजी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं व्यक्ति ने उन पर मारपीट करने और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने के भी आरोप जड़े हैं।

मामले की शिकायत मिलने के बाद सुंदरनगर थाना पुलिस ने SC/ST (अत्याचार निवारण) अधिनियम सहित आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की लोगों में काफी चर्चा हो रही है।

JCB मशीनरी से की खुदाई

घटना 11 सितंबर की बताई जा रही है। शिकायतकर्ता विनोद कुमार, निवासी धनोटू (सुंदरनगर), ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि आरोपित DSP मुनीष चौधरी अपने माता-पिता के साथ JCB मशीनरी लेकर उसकी निजी भूमि में खुदाई करवाने पहुंचे थे।

जब उसने इस पर आपत्ति जताई तो कथित तौर पर DSP ने उससे धक्का-मुक्की की, थप्पड़ मारा और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। विनोद का कहना है कि इस झड़प में उसकी टी-शर्ट फट गई और उसे हल्की चोटें आईं।

साक्ष्य जुटाने में लगी पुलिस

पुलिस ने शिकायत के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मशीनरी (बैकहो लोडर) को कब्जे में ले लिया है और मौके की जांच की जा रही है। मामले में मेडिकल परीक्षण सहित अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना की पुष्टि के लिए आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

वहीं, DSP मुनीष चौधरी ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि यह उनके खिलाफ एक झूठा और बेबुनियाद आरोप है, जिसका मकसद व्यक्तिगत बदनाम करना हो सकता है। उन्होंने कहा कि मैंने कभी किसी के साथ दुर्व्यवहार नहीं किया है, और न ही किसी की जमीन में अतिक्रमण किया।

उठ रहे कई सवाल

मामले के तूल पकड़ने के बाद यह चर्चा का विषय बन गया है कि लगातार वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी विवादों में फंस रहे हैं, जिससे प्रदेश की सरकारी व्यवस्था की साख पर भी सवाल उठ रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और तथ्य सामने आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, मशीनरी जब्त कर ली गई है और सभी पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!