Khabron wala
विभिन्न परियोजनाओं में भूतपूर्व सैनिकों की आऊटसोर्स आधार पर भर्ती के लिए हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक निगम हमीरपुर ने जिलावार भर्ती का शैड्यूल जारी किया है। निगम के मुख्यालय हमीरपुर में होने वाली इस भर्ती के लिए जेसीओ रैंक और अन्य रैंक के पूर्व सैनिकों के लिए अलग-अलग शैड्यूल निर्धारित किया गया है। निगम के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक कर्नल पीएस अत्री ने बताया कि 26 नवम्बर को प्रात: 11 बजे जिला हमीरपुर व ऊना के सेवानिवृत्त जेसीओ-नायब सूबेदार, सूबेदार, सूबेदार मेजर और ऑनरेरी कमीशन धारकों की भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि ऑनरेरी नायब सूबेदार को सिक्योरिटी सुपरवाइजर के पद के लिए पात्र नहीं माना जाएगा।
इसी प्रकार 27 नवम्बर को कांगड़ा व चम्बा, 28 को मंडी, कुल्लू, लाहौल-स्पीति व किन्नौर, 29 नवम्बर को शिमला, बिलासपुर, सोलन और सिरमौर के भूतपूर्व जेसीओ भर्ती किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2026 को 54 वर्ष से कम होनी चाहिए व केवल पंजीकृत उम्मीदवारों को ही भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी। इस दौरान उम्मीदवारों को मूल डिस्चार्ज बुक एवं इसके सभी पृष्ठों की स्वप्रमाणित प्रतियां साथ लानी होंगी। उन्होंने बताया कि भर्ती के लिए कोई भी यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा व एस-फैक्टर श्रेणी वाले पूर्व सैनिक पात्र नहीं होंगे।
अन्य नियम एवं शर्तें जेसीओ रैंक की भर्ती जैसी ही होंगी
कर्नल पीएस अत्री ने बताया कि एमएसीपी नायब सूबेदार सहित हवलदार तक के अन्य रैंकों के भूतपूर्व सैनिकों की भर्ती के लिए जारी शैड्यूल के अनुसार 18 नवम्बर को जिला हमीरपुर, 19 नवम्बर को जिला कांगड़ा के पंजीकरण संख्या 11000 तक के भूतपूर्व सैनिकों और 20 नवम्बर को 11000 से ऊपर की पंजीकरण संख्या वाले भूतपूर्व सैनिकों, 21 को मंडी, 22 को ऊना, शिमला व किन्नौर, 24 नवम्बर को सोलन, कुल्लू व सिरमौर, 25 नवम्बर को चम्बा, बिलासपुर व लाहौल-स्पीति के भूतपूर्व सैनिकों की भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2026 को 55 वर्ष से कम होनी चाहिए व अन्य नियम एवं शर्तें जेसीओ रैंक की भर्ती जैसी ही होंगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए निगम के कार्यालय में भी संपर्क किया जा सकता है।












