Himachal : रोहड़ू में कांटेदार झाड़ियों से 5वीं कक्षा के छात्र को पीटने वाली मैडम के खिलाफ FIR…

Khabron wala 

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू में एक प्राइमरी स्कूल की हेड महिला टीचर ने पांचवी क्लास के बच्चे के साथ हैवानियत की. महिला टीचर ने बच्चे को स्कूल में कांटेदार झाड़ियों से पीटा. इस दौरान बच्चे को नंगा किया गया और फिर उसके बदन पर कई बार कांटेदार झाड़ियों से वार किया गया. अब इस मामले में रोहड़ू पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

उधर, पूरी घटना की वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर खासे नाराज हैं. शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुप ने इस मामले में डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन को कड़ी कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं, हालांकि महिला शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया गया है. अब महिला टीचर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ पुलिस कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी. शिमला में न्यूज18 से शिक्षामंत्री ने कहा कि पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.. उन्होंने कहा कि ये घटना को खेदजनक, दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि विभाग के अधिकारियों को इस तरह की घटना पर विराम लगाने के निर्देश दिए हैं.

गौरतलब है कि स्कूल में बच्चे की इस तरह से पिटाई का यह वीडियो जुलाई महीने का है. बच्चे पर स्कूल के अन्य बच्चों के परिजनों ने पैसे चोरी करने के आरोप लगाए थे. इस पर मैडम ने बच्चे को इस तरह से सजा दी और वीडियो भी बनाया. अहम बात है कि घटना के दौरान महिला टीचर के आसपास दो लोग और भी नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह आरोप लगाने वाले परिजन ही हैं. खंड शिक्षा अधिकारी रोहड़ू यशवंत खिमटा ने दावा किया कि पिता ने ही मैडम को बच्चे को थोड़ा डराने के लिए कहा था. उन्होंने बताया कि हालांकि, बच्चे के पिता को इस तरह से पिटाई की जानकारी नहीं थी. बच्चे को नंगा कर पिटने के सवाल पर वह कहते हैं कि बच्चे ने ही बताया था कि उसने पैसे कमीज और पैंट के अंदर छुपाए हैं और इसलिए उसकी कमीज उतरवाई गई थी. उन्होंने कहा कि आरोपी महिला टीचर से पूछताछ में यह बात सामने आई है.

शिमला के रोहड़ू के प्राइमरी स्कूल गवाना का यह मामला है. वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि महिला टीचर छात्र के साथ क्रूरता कर रही है. इस छात्र के पहले कपड़े उतरवाए और फिर कांटेदार झाड़ी से पिटाई की. साथ ही बैठे लोग दांत निकाल रहे हैं. महिला टीचर रीना राठौर लगातार बच्चे पर झाड़ियों से वार कर रही हैं और बच्चा इस दौरान बुरी तरह से रो रहा है. खंड शिक्षा अधिकारी रोहड़ू यशवंत खिमटा ने बताया कि उन्होंने स्कूल पहुंचकर मामले पूरी रिपोर्ट तैयार की है और एसडीएम रोहड़ू और शिक्षा निदेशालय को भेजी है. उधर, अब रोहड़ू थाने में महिला के खिलाफ पर्चा दर्ज हो गया है

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!