Khabron wala
देवभूमि हिमाचल की शांत घाटियों में आज एक दर्दनाक मंजर देखने को मिला। कुल्लू जिले की तीर्थन घाटी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नोहांडा के झनियार गांव में अचानक लगी भीषण आग ने रिहायशी मकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि स्थानीय लोगों के लिए उन पर तुरंत काबू पाना मुश्किल हो गया, जिससे घर देखते ही देखते जलकर राख हो गए। यह घटना ग्रामीणों के लिए एक बड़ा झटका है।
इस आपदा की सूचना मिलते ही, संबंधित सरकारी और प्रशासनिक विभागों को तत्काल सक्रिय कर दिया गया है। उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता और राहत पहुंचाना सुनिश्चित करें।
पूरा इलाका इस त्रासदी से स्तब्ध है और अब सबकी निगाहें स्थानीय निवासियों की एकजुटता और प्रशासन के त्वरित सहयोग पर टिकी हैं ताकि इस नुकसान से प्रभावित लोगों को सहारा मिल सके।










