Khabron wala
बच्चियों से जुड़ी घटनाएं जब अस्पताल की दीवारों के भीतर सामने आती हैं, तो वे सिर्फ एक कानूनी मामला नहीं रहतीं, बल्कि पूरे समाज के लिए चेतावनी बन जाती हैं। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में ऐसा ही एक गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग लड़की ने बच्चे को जन्म दिया है। घटना के सामने आते ही पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गया है और कानून के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
टांडा मेडिकल कॉलेज में सामने आया मामला
यह मामला गग्गल पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में सामने आया है। अस्पताल में नाबालिग लड़की के बच्चे को जन्म देने की सूचना मिलते ही पुलिस को अवगत कराया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने के लिए वैज्ञानिक जांच का सहारा लिया जा रहा है। नवजात शिशु और नाबालिग मां के डीएनए सैंपल लिए जाएंगे। DNA रिपोर्ट आने के बाद मिलान के जरिए उस व्यक्ति की पहचान की जाएगी, जिसने नाबालिग के साथ यह अपराध किया है। पुलिस का कहना है कि डीएनए रिपोर्ट जांच की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएगी।
जांच के साथ-साथ पुलिस नाबालिग के मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को भी प्राथमिकता दे रही है। विशेषज्ञों के माध्यम से नाबालिग की काउंसलिंग करवाई जाएगी, ताकि वह बिना किसी दबाव के अपनी बात रख सके। काउंसलिंग और पूछताछ में सामने आने वाले तथ्यों को डीएनए रिपोर्ट के साथ जोड़कर पुलिस आरोपी तक पहुंचने की कोशिश करेगी।
पुलिस का कहना है कि जैसे ही जांच में आरोपी की पहचान स्पष्ट होगी, उसे हिरासत में लेकर कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने भी स्पष्ट किया है कि नाबालिगों से जुड़े मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और पीड़िता को हरसंभव कानूनी व सामाजिक सहायता प्रदान की जाएगी।












