हिमाचल: ”गाेल्ड मैडल” जीतकर घर लाैटी बेटी ताे सम्मान में गूंजे नारे, स्वागत काे उमड़ा जनसैलाब

Khabron wala 

हमीरपुर जिला के बमसन क्षेत्र स्थित ऊटपुर गांव की पहली अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता एथलीट मनीषा कुमारी का बुधवार को उनके गृह क्षेत्र टौणीदेवी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। देश की इस बेटी के सम्मान में विभिन्न सामाजिक संगठनों, खेल संघों, छात्रों और स्थानीय लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

टौणीदेवी बाजार में पहुंचते ही मुनीषा के सम्मान में लोगों ने जोरदार नारे लगाए। सबसे पहले अटल प्रेम सेवा संस्था के अध्यक्ष विजय बहल और वीरेंद्र ठाकुर ने उन्हें पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके बाद ज्ञायत्री आभूषण भंडार के एमडी संसार चन्द सोनी ने भी मुनीषा को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका हौसला बढ़ाया। वहीं, जिला बास्केटबॉल संघ ने इस युवा प्रतिभा को 11 हजार रुपए की नकद राशि देकर सम्मानित किया।

इस स्वागत समारोह में क्षेत्र की कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं। व्यापार मंडल टौणीदेवी के अध्यक्ष पवन सोनी, महासचिव संजीव चौहान, चौहान वंश की कुलदेवी माता टौणीदेवी मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष सरवन चौहान, महासचिव सुरेश शर्मा, और समाजसेवी संसार चन्द सोनी व राज बहल ने मनीषा की उपलब्धि को सराहा।

राजनीतिक जगत से भी मुनीषा को भरपूर समर्थन मिला, जिसमें जिला भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष अर्चना चौहान, जिला भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष अनिल काकू, भाजपा नेता सुनील चौहान और कांग्रेस नेता सुभाष ठाकुर शामिल हुए। इनके अलावा टौणीदेवी स्कूल के एनएसएस के छात्रों सहित सैंकड़ों स्थानीय लोगों ने मनीषा का जोरदार स्वागत कर उनकी हौसला अफजाई की। मुनीषा की इस ऐतिहासिक जीत और उनके सम्मान में उमड़े जनसैलाब ने यह साबित कर दिया है कि हमीरपुर की यह बेटी अब पूरे प्रदेश के लिए एक प्रेरणा स्रोत बन चुकी है। लोगों ने इसे क्षेत्र के लिए एक गौरव का क्षण बताया।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!