Khabron wala
बद्दी में चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि चोरों ने एक पुलिस अधिकारी के सरकारी आवास को भी नहीं बख्शा। चोर बद्दी के तहसील कार्यालय के पास स्थित अधिकारी के सरकारी आवास को निशाना बनाकर लैपटॉप सहित अन्य सामान ले गए। जानकारी के अनुसार उक्त आईपीएस अधिकारी का बद्दी से तबादला हो गया है, लेकिन अधिकारी अपने सरकारी आवास से सामान नहीं ले गया था और अब उन्हें सूचना मिली कि उनके आवास से चोर ताला तोड़कर सामान ले गए हैं। उक्त अधिकारी ने आवास पर आकर देखा तो हैरान हो गया, क्यूोंकि चोर लैपटॉप सहित अन्य सामान चोरी करके ले गए थे। उक्त अधिकारी का घर तहसील कार्यालय व एसपी आवास के बिल्कुल पास है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।












