Khabron wala
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। थाना अंब के तहत पड़ते मुबारिकपुर में एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। युवक की मौत के बाद परिजन गहरे सदमे में है।
जहर खाने से युवक की मौत
युवक का शव होशयारपुर रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे पड़ा मिला है। घटनास्थल से सल्फास की शीशी और एक अन्य जहरीली कीटनाशक दवाई के दो पैकेट भी मिले हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, बीते कल कुछ लोगों ने होशियारपुर रोड पर पेट्रोल पंपे के पास एक युवक को सड़क किनारे बेसुध पड़े हुए देखा। लोगों ने तुरंत इस बाबत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि युवक की सांसें थम चुकी थी।
पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस टीम ने मृतक के बारे में पता कर उसके परिजनों को घटना के बारे में सूचित किया।
बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। मृतक की पहचान 26 वर्षीय रविकांत के रूप में हुई है- जो कि मैदा माजरा गांव का रहने वाला था। रविकांत की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
घटनास्थल से मिला जहर
शुरुआती जांच में पुलिस टीम को घटनास्थल से सल्फास की शीशी- जिसमें कुछ गोलियां पड़ी हुई थी और एक अन्य जहरीली कीटनाशक दवाई के दो पैकेट बरामद हुए हैं। मृतक के परिजनों ने फिलहाल बेटे की मौत को लेकर किसी पर कोई संदेह जाहिर नहीं किया है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी अंब वसुधा सूद ने बताया कि पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज भेज दिया है। फिलहाल, यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर युवक ने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम क्यों उठाया है। पुलिस टीम द्वारा जांच-पड़ताल की जा रही है।