हिमाचल में म*र्डर: बंद कमरे में मामूली कहासुनी के बाद एक युवक ने दूसरे को उतारा मौ*त के घाट

Khabron wala 

देवभूमि हिमाचल प्रदेश में साल 2026 के आगाज के साथ ही मातम का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश में सड़क हादसों और आग की घटनाओं ने मात्र 15 दिन में 80 के करीब लोगों की जान ले ली है। वहीं, मर्डर और दुष्कर्म के मामलों में भी भारी बढ़ोतरी हो गई है, जिससे शांत वादियां सिहर उठी हैं। अब हिमाचल की राजधानी शिमला से एक और हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। यहां कुफरी में एक ही कमरे में रहने वाले दो युवकों के बीच हुई मामूली कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई, जिसके बाद एक युवक ने दूसरे की बेरहमी से हत्या कर दी।

कुफरी की ठंडी रात में खूनी खेल

घटना शिमला के ढली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पर्यटन स्थल कुफरी की है। बुधवार की रात पीएचसी क्षेत्र के पास एक कमरे में दो दोस्तों की जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई। मृतक की पहचान राजकुमार के रूप में हुई है, जबकि आरोपी का नाम भानु भक्त है। दोनों ही नेपाल के मूल निवासी थे और रोजी.रोटी की तलाश में शिमला आए थे। वे कुफरी में एक स्थानीय ठेकेदार के पास मजदूरी करते थे और काफी समय से एक ही कमरे में साथ रह रहे थे।

You may also likePosts

स्थानीय लोगों के अनुसार घटना वाली रात दोनों ने साथ में खाना खाया। कमरे के भीतर सब कुछ सामान्य था, लेकिन अचानक किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते शब्दों की तल्खी हाथापाई में बदल गई। कमरे के अंदर का मंजर कितना खौफनाक रहा होगा, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि झगड़े के दौरान एक युवक ने दूसरे के सिर पर वार कर दिया। सिर पर लगी गंभीर चोट के कारण राजकुमार वहीं ढेर हो गया।

कमरे से आ रही चीख.पुकार और लड़ाई की तेज आवाजें सुनकर पड़ोस में रहने वाले नेपाल निवासी भगत शाही घबराकर मौके पर पहुंचे। जब उन्होंने कमरे का दरवाजा खोला, तो उनके होश उड़ गए। भगत शाही ने पुलिस को बताया कि अंदर राजकुमार बिस्तर पर पड़ा था और उसके सिर से खून की धार बह रही थी। वहीं, आरोपी भानु भक्त भी कमरे में घायल अवस्था में पड़ा था। आनन-फानन में आसपास के लोगों की मदद से दोनों को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला ले जाया गया।

आईजीएमसी (IGMC) के डॉक्टरों ने जांच के बाद राजकुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं, आरोपी भानु भक्त का इलाज किया गया और उसका मेडिकल परीक्षण करवाया गया। संघर्ष के दौरान भानु भक्त को भी चोटें आई थीं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की आगाजी जांच शुरू कर दी है।

ढली पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की है। भगत शाही के बयान के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। कानूनी कार्रवाई: यह मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) के तहत दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि नए कानूनों के लागू होने से पहले यह अपराध भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 के अंतर्गत आता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है कि आखिर वह कौन सी बात थी जिसने दो दोस्तों को एक-दूसरे के खून का प्यासा बना दिया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!